How Bats Hang: धरती पर अनेक प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं. इनमें से कुछ जमीन पर चलने वाले तो कुछ रेंगने वाले और कुछ उड़ने वाले जीव हैं. छोटे से लेकर बड़े अनेक प्रकार के जीव धरती पर जीवित हैं वहीं कुछ विलुप्त हो गए हैं या होने की कगार पर हैं. इन्हीं में से एक है चमगादड़.


चमगादड़ आसमान में उड़ने वाला स्तनधारी प्राणी है. लेकिन क्या चमगादड़ के बारे में आपको यह पता है कि वह उल्टा सोता है. अगर नहीं तो हम आपको इसके बारे में बताएंगे कि यह उल्टा क्यों सोता है.


क्यों उल्टा लटककर सोते हैं चमगादढ़-


चमगादड़ एक ऐसा प्राणी है जो उल्टा सोता है. इसके उल्टा सोने का कारण यह है कि इससे इन्हें उड़ान भरने में आसानी होती है. इतना ही नहीं यह एक मात्र स्तनधारी प्राणी है जो उड़ सकता है. यह पक्षियों की तरह जमीन से उड़ान नहीं भर पाते इसके कारण यह उल्टा सोते हैं.


वे जमीन से उड़ान इसलिए नहीं भर पाते हैं क्योंकि इस दौरान उनके पंख उन्हें इसमें मदद नहीं कर पाते. इसके अलावा इनके पीछे के पैर छोटे होते है और अविकसित भी जो कि इनको दौड़ने में गति नहीं देते हैं.


उल्टा सोने पर भी गिरते क्यों नहीं हैं चमगादढ़-


अगर चमगादड़ उल्टा सोते है तो यह भी सवाल मन में आता है कि क्या यह गिरते नहीं होंगे. यह सोते समय गिरते नहीं है क्योंकि इनके पैरों की नसों की बनावट ऐसी है कि इनके शरीर का वजन इनके पंजो को मजबूती से पकड़े रहता है. 


चमगादड़ के बारे में-


चमगादड़ एक निशाचर प्राणी है. चमगादड़ न सिर्फ उल्टा सोते है बल्कि यह रात में उड़ते भी हैं. दिन भर यह पेड़ों की डालियों पर या गुफाओं में सोते हैं और रात होते ही उड़ान भरते हैं. यह दो प्रकार के होते हैं. एक जो भोजन की तलाश ढूंढकर और सूंघकर करते हैं और दूसरे जो प्रतिध्वनि के द्वारा अपने भोजन की तलाश करते हैं.


ये भी पढ़ें- Height Fear: आपको ऊंचाई से लगता है डर? ये हो सकता है कारण


              नहीं छूट रही शराब की लत? ज्यादा पीने से शरीर के इस अंग पर पड़ता है बुरा असर