आपने अपने आसपास कई जानवरों को सोते हुए देखा होगा. खासतौर से कुत्ते आपको सोते हुए बड़ी आसानी से दिख जाएंगे. लेकिन क्या आपने कभी किसी पक्षी को सोते हुए देखा है. चलिए आपको बताते हैं कि पक्षी कैसे और कब सोते हैं. इसके साथ ही आपको बताएंगे कि दिन में सोने वाले पक्षियों को क्या कहते हैं और रात में सोने वाले पक्षियों को क्या कहते हैं.
दो प्रकार के पक्षी
पक्षियों को रात और दिन में सोने के हिसाब से दो ग्रुपों में बांटा गया है. ये दो ग्रुप हैं ड्यूरनल और नॉक्टर्नल diurnal and nocturnal. वैज्ञानिकों की मानें तो ज्यादातर पक्षी ड्यूरनल ही होते हैं. ड्यूरनल मतलब वो पक्षी जो दिन में जागते हैं और रात में सोते हैं. जबकि कुछ पक्षी नॉक्टर्नल होते हैं. नॉक्टर्नल ग्रुप में वो पक्षी होते हैं जो दिन में सोते हैं और रात में जागते हैं. उल्लू इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
पक्षी सोते कैसे हैं
एक्सपर्ट्स के मुताबिक पक्षी दो चरण में सोते हैं. पहले चरण को स्लो वेव स्लीप कहते हैं. इसमें पक्षी हल्की नींद में होते हैं. यानी अगर इनके आसपास जरा सी भी हरकत हुई तो ये तुरंत जाग जाएंगे. जबकि दूसरा चरण रैपिड आई मूवमेंट का होता है. इसमें पक्षी गहरी नींद में सोते हैं और सपनों की दुनिया में खो जाते हैं. हालांकि, ये नींद बेहद कम समय के लिए होती है. पक्षी ऐसी नींद मात्र 16 सेकंड के लिए लेते हैं. लेकिन 16-16 सेकंड की ये नींद वो कई बार लेते हैं.
क्या उड़ते समय भी पक्षी सो सकते हैं?
ये सवाल शायद आपको अटपटा लग रहा हो, लेकिन ये सच है कि कुछ पक्षी ऐसे होते हैं जो उड़ते समय भी आधी नींद में होते हैं. साल 2016 में कुछ वैज्ञानिकों ने ये खोज की थी कि एक समुद्री पक्षी जिसे फ्रिगेटबर्ड कहते हैं वो उड़ते समय भी सो सकती है. हालांकि, ये पक्षी सोते समय अपनी एक आंख खुली रखते हैं, ताकि वो किसी चीज से टकरा ना जाएं और अपने शिकारियों से भी बचे रहें.
ये भी पढ़ें: क्या है एरिया 51 की कहानी, क्या वाकई अमेरिका एलियन को पड़कर रिसर्च कर रहा है