कई बार आपने अलग अलग रंग के टूथपेस्ट एक ही ट्यूब से एक साथ निकलते देखा होगा. आज भी बाजार में ऐसे कई टूथपेस्ट बिकते हैं. इन्हें देखकर लोगों के मन में अक्सर ये विचार आते हैं कि आखिर ऐसा कैसे होता है. टूथपेस्ट के एक ट्यूब में अलग अलग रंग के पेस्ट भरे होते हैं, लेकिन वो अंदर मिक्स नहीं होते. बाहर निकलते वक्त भी वो अलग अलग रंग के ही निकलते हैं. चलिए आज इस आर्टिकल में आपके इसी सवाल का जवाब देते हैं.


क्यों मिक्स नहीं होते आपस में रंग?


टूथपेस्ट के अंदर मौजूद अलग अलग रंग के पेस्ट आपस में इसलिए मिक्स नहीं होते क्योंकि ये एक नॉन न्यूटोनियन पदार्थ होते हैं. ये आम तरल पदार्थों से अलग होते हैं. टूथपेस्ट को बनाने में Shear Thinning Fluids जैसे पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे बिंघम प्लास्टिक (Bingham Plastics) भी कहते हैं. ये जल्दी एक दूसरे से मिक्स नहीं होते. यही वजह है कि टूथपेस्ट ट्यूब के अंदर पेस्ट कभी भी मिक्स नहीं होते.


लैमिनार फैशन का होता है अहम रोल


ट्यूब से कलरफुल पेस्ट निकलने के पीछे लामिनार फैशन का भी अहम रोल होता है.  दरअसल, जब आप टूथपेस्ट के ट्यूब को निचोड़ते या दबाते हैं तो आपके द्वारा लगने वाले वाले फोर्स से पेस्ट बाहर आने लगता है, बाहर निकलते वक्त पेस्ट लामिनार फैशन में बहता है, इसी वजह से अलग अलग रंग एक दूसरे से मिक्स नहीं होते.


क्या ये कभी मिक्स नहीं होते?


नहीं ऐसा नहीं है. जब तक पेस्ट ट्यूब के अंदर है तब तक ये आपस में मिक्स नहीं होता. लेकिन जैसे ही आप इसे ट्यूब से बाहर निकालकर धूप में रख देंगे, आप देखेंगे कि धीरे धीरे सभी रंग एक दूसरे में मिक्स होने लगेंगे. जबकि अगर आप बंद ट्यूब को धूप में रखेंगे तो ऐसा नहीं होगा. क्योंकि ये तभी आपस में मिक्स होते हैं, जब इनपर सीधे तौर पर धूप लगती है. ये बहुत साधारण सा प्रयोग है, अगर आप चाहें तो इसे अपने घर पर भी कर सकते हैं. बस ध्यान इस बात का रखें कि इसके लिए पूरा पेस्ट बर्बाद ना करें, बल्कि थोड़े से पेस्ट के साथ ही ये प्रयोग करें.


ये भी पढ़ें: आज का नहीं 370 साल पुराना है चांदनी चौक का इतिहास, शाहजहां ने बेटी के लिए बसा दिया था पूरा बाजार