Rat: घरों या दुकानों में चूहों से सभी परेशान रहते हैं. अपने आस-पास अक्सर लोगों को चूहों की वजह से परेशान होते देखा जा सकता है. चूहे भले ही आपका नुकसान कर देते हों, लेकिन अपनी प्रजाति के लिए इनमें दिल में काफी उदारता होती है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि चूहों पर एक रिसर्च हुई थी, जिसमें सामने आया था कि चूहे एक-दूसरे की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. जब भी कोई चूहा किसी दूसरे चूहे से मदद मांगता है तो वह उसकी मदद करता है. इसके अलावा, वैज्ञानिक चूहों पर इंसानी दिमाग लगाकर भी रिसर्च कर रहे हैं. आइए जानते हैं चूहे के व्यव्हार पर हुआ शोध क्या कहता है और साथ ही यह भी जानते हैं कि अगर चूहों में इंसानी दिमाग लगाया गया तो उनमें क्या परिवर्तन देखा जा सकता है…


चूहों में होती है उदारता


चूहों पर हुई एक रिसर्च में सामने आया था कि चूहे एक दूसरे की मदद करते हैं और वे अपनी गंध से दूसरे चूहों को यह जाहिर करते हैं कि उन्हें मदद की जरूरत है. बर्न यूनिवर्सिटी में बिहेवियर इकोलॉजिस्ट माइकल टेबोर्स्की ने यह खास जानकारी दी थी, वो कई दशकों से जानवरों के व्यवहार पर रिसर्च कर रहे हैं.


अल्ट्रासोनिक संकेतों से मांगते हैं मदद


रिसर्च में सामने आया कि चूहे भूखे होने पर दूसरे चूहों से खाना मांग लेते हैं. इसके लिए वे अल्ट्रासॉनिक सिग्नल छोड़ते हैं, ये संकेत जितने अधिक होते हैं, उसको मदद मिलने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है. इस रिसर्च में यह भी सामने आया था कि चूहों में मदद का भाव इंसानों से ज्यादा होता है.


चूहे में लगाया इंसानों का दिमाग


इस शोध में वैज्ञानिकों को इंसानी दिमाग को चूहे के दिमाग में लगाने में भी कामयाबी मिली. हालांकि, इसके असर पर रिसर्च जारी है. खास बात यह है कि चूहे के शरीर में जो इंसानी दिमाग लगाया गया था, वो प्रयोगशाला में तैयार किया गया था. इस दिमाग में वो सभी कोशिकाएं शामिल थी, जो एक इंसानी दिमाग में होती हैं. वैज्ञानिकों ने पाया कि प्रयोगशाला में तैयार इस दिमाग ने चूहे के दिमाग के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था.


अब इसके चूहों पर होने वाले असर पर गहराई से अध्ययन चल रहा है. अगर चूहे पर इसका बुरा असर नहीं हुआ तो यह प्रयोग वैज्ञानिकों के लिए काफी मददगार साबित होगा. इस तरह दिमाग तैयार करने की प्रोसेस का इस्तेमाल दवाइयां, इलाज आदि में किया जा सकेगा.


यह भी पढ़ें - 2300 साल पुरानी एक ऐसी ममी, जिसे जमीन से निकाला तो मिली थी सोने की जीभ और दिल