Weather Update in India: कहींं बारिश का अनुमान हो या बढ़ती ठंड का, या फिर कोहरे का, मौसम विभाग किसी जगह आने वाले समय में कैसा मौसम रहने वाला है ये अनुमान पहले से ही लगा लेता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर मौसम विभाग को आने वाले मौसम के बारे में पता कैसे चलता होगा. यदि नहींं तो चलिए आज हम आपको यही बताने वाले हैं.


कैसे लगाया जाता है आने वाले समय में मौसम का अनुमान
कुछ समय पहले धूप, फिर अचानक से बादल और फिर बारिश. कई बार हम सोचते हैं कि मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया है लेकिन अभी तो कड़क धूप दिख रही है. ऐसा तो लग ही नहीं रहा कि बारिश होने वाली है, लेकिन उसके कुछ ही देर बाद बारिश हो जाती है और कुछ ही देर में सबकुछ बदल जाता है. ऐसे में अक्सर हम सोचते हैं कि आखिर मौसम विभाग को आने वाले मौसम की सटिक जानकारी कैसे मिलती है. तो चलिए आज जान लेते हैं. 


दरअसल इसके लिए मौसम विभाग द्वारा कई आंकड़े तैयार किए जाते हैं. जिसमें वर्तमान स्थिति को पिछली परिस्थितियों से जोड़ा जाता है और ये मानकर भविष्यवाणी की जाती है कि वर्तमान परिस्थिति भी पिछले की तरह ही व्यवहार करेगी. दूसरी विधि को सांख्यिकीय विधि या स्टैटिकल विधि कहते हैं इस विधि में, हवा में अलग-अलग चीजों (तापमान, हवा की रफ्तार आदि) और भविष्य के मौसम के बीच का एक गणितीय अनुमान लगाया जाता है. जिसके जरिए आने वाले मौसम का पता लगाया जाता है. वहींं एक अन्य विधि में रडार के माध्यम से भी मौसम का पता लगाया जाता है. जिसमें आसमान में रडार छोड़ी जाती है, किस क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी होने वाली है ये पूर्वानुमान लगा लिया जाता है.                    


यह भी पढ़ें: ​चेतक का नाम पूरी दुनिया को पता है, लेकिन महाराणा प्रताप के हाथी के बारे में क्या जानते हैं आप?