दुनियाभर में कई लोग शराब पीने के शौकीन हैं. वहीं कई लोग इसके साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करने के भी शौकीन हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि एक चीज ऐसी भी है जिसे मिलाने से शराब जहरीली बन जाती है. चलिए जानते हैं कि आखिर वो है क्या?


ये चीज शराब को बना देती है जहर


विशेषज्ञों के अनुसार, सामान्य शराब में इथाइल अल्कोहल होता है, जो जानलेवा नहीं होता, लेकिन शराब में मेथेनॉल मिलाया जाए तो वो जहर बन जाता है. जब 15 एमएल से ज्यादा मेथेनॉल शरीर में पहुंच जाता है वैसे ही वो शरीर में केमिकल रिएक्शन शुरू कर देता है. ये फर्मलडिहाइड में बदलने के साथ ही तेजी से फार्मिक एसिड बनाने लगता है.


इससे शरीर का मेटाबोलिज्म टूट जाता है. सबसे पहले एल्कोहलिक रेटिनोपैथी से आंख की रोशनी चली जाती है. खून में अम्ल घुलने से ब्रेन, किडनी, हार्ट एवं लंग्स सभी खराब होने लगते हैं. हाइपोक्सिया, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से व्यक्ति का ब्लडप्रेशर अचानक लो होने लगता है.


मेथेनॉल शरीर को कैसे पहुंचाता है नुकसान?


मेथेनॉल वाली शराब का सेवन जहर के जैसा ही माना जाता है. यदि इसे किसी व्यक्ति ने पी लिया तो उसकी मौत भी हो सकती है. नेशनल लाइब्रेरी मेडिसिन की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि मेथेनॉल से होने वाली प्वाइजनिंग शरीर पर गंभीर असर डालती है. इससे पाकिंसस, अंधापन, कोमा, सांस की बीमारियां, मेटोबालिज्म का काम न करना शामिल है. इसके अलावा मेटाबॉलिक एसिडोसिस भी मेथेनॉल प्वाइजनिंग से जुड़ी एक दूसरी परेशानी भी होती है. ये स्थिति तब होती है जब शरीर में बहुत ज्यादा एसिड की मात्रा होती है


क्या होता है मेथेनॉल?


अब सवाल ये उठता है कि आखिर मेथेनॉल होता क्या है? तो बता दें कि जब उच्च तापमान पर मीथेन को हाइड्रोजन गैस एवं कार्बन मोनोऑक्साइड के रूप में परिवर्तित करके मेथनॉल का निर्माण किया जाता है. कई बार इसके चलते कई लोगों की जान गई हैं, जिसकी खबरें हमारे सामने आती रहती हैं.                                                                                                                        


यह भी पढ़ें: ऑडी, BMW से भी ज्यादा है इस खास टमाटर के बीज की कीमत, ये है कारण