नासा कैसे करता है कमाई, इस स्पेस एजेंसी के पास कहां से आता है पैसा?
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा लगातार स्पेस को लेकर अलग-अलग प्रोजेक्ट करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा की फंडिंग कौन करता है और इनके पास पैसा कहां से आता है.
अंतरिक्ष और अंतरिक्ष एजेंसियों को लेकर लोगों के मन बहुत सारे सवाल होते हैं. अंतरिक्ष में ऐसा बहुत कुछ है, जिसके बारे में दुनिया के सभी लोग जानना चाहते हैं. हालांकि दुनिया की कई अंतरिक्ष एजेंसियों के जरिए अभी तक अंतरिक्ष के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली हैं. लेकिन अभी भी अंतरिक्ष में छिपे रहस्यों के बारे में जानना जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतरिक्ष को लेकर रिसर्च करने वाले एजेंसी नासा की कमाई कैसे होती है. आज हम आपको बताएंगे कि स्पेस एजेंसी के पास पैसा कहां से आता है.
स्पेस
अंतरिक्ष में छिपे रहस्यों को सुलझाने का प्रयास अधिकांश देशों की स्पेस एजेंसी कर रही है. दुनियाभर के वैज्ञानिक भी अंतरिक्ष के बारे में अलग-अलग डाटा जुटाने का प्रयास करते हैं. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अभी तक कई ऐसे प्रोजेक्ट किए हैं, जिसके जरिए अंतरिक्ष के बारे में दुनिया को बहुत कुछ जानने का मौका मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्पेस एजेंसी के पास ये सभी प्रोजेक्ट करने का पैसा कहां से आता है और इसकी फंडिंग कौन करता है.
स्पेस एजेंसी की फंडिंग
स्पेस एजेंसी को लेकर हमेशा एक सवाल होता है कि करोड़ों-अरबों रुपये के प्रोजेक्ट करने के लिए एजेंसी के पास पैसा कहां से आता है. आज हम आपको बताएंगे कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के पास पैसा कहां से आता है और इसकी फंडिंग कौन करता है. बता दें कि नासा अमेरिका की स्पेस एजेंसी है. नासा के लिए हर साल अमेरिकी सरकार फंड जारी करती है, जिसमें अलग-अलग शोध शामिल होते हैं. इसके अलावा नासा कई अन्य देशों के साथ मिलकर भी साझा प्रोजेक्ट करते हैं, जिसके लिए उन्हें फंड मिलता है. जैसे नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के बीच दीर्घकालिक साझेदारी है, जिसके तहत दोनों एजेंसी ने कई शानदार विज्ञान मिशन किये हैं.
स्पेस एजेंसी के प्रोजेक्ट
इसके अलावा कई अन्य देश नासा स्पेस एजेंसी को अलग-अलग फंड देते हैं. ये सभी फंड किसी रिसर्च प्रोजेक्ट या स्पेस मिशन के लिए दिये जाते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कोई देश दूसरे देश के स्पेस एजेंसी को फंड क्यों देगा. दरअसल कोई भी देश, कंपनी जब किसी स्पेस एजेंसी को फंड देती है, तो वह एजेंसी उस देश और एजेंसी के साथ साझा प्रोजेक्ट करते हैं. इसके बदले उस देश और कंपनी को उस प्रोजेक्ट का सारा डेटा भी मिलता है. क्योंकि सभी कंपनी और देश के पास उस क्षेत्र में एक्सपर्ट वैज्ञानिक होंगे, ऐसा जरूरी नहीं है. इसलिए भी स्पेस एजेंसी दूसरे देशों और कंपनियों के साथ मिलकर काम करते हैं. इसके बदले एजेंसी को पैसा मिलता है.
ये भी पढ़ें: अब फोन छिन जाए तो मत घबराना, BNS की इस धारा से मिलेगा 'न्याय'