Breath Analyzer : देश में बहुत सारे लोग शराब का सेवन करते हैं. जिनमें से कुछ लोग सिर्फ कुछ खास ऑकेजन पर ही ड्रिंक करते हैं. शराब पीने के बाद लोगों के मुंह से आने वाली शराब की बदबू आसपास मौजूद लोगों का मूड खराब करती है. कई बार तो ड्रिंक करने के अगले दिन भी सुबह उठने पर इस दुर्गंध से छुटकारा नहीं मिल पाता है. इस बदबू को रोकने के लिए लोग आमतौर पर चूइंग गम, पुदीन हरा की गोली या मिंट टॉफी भी खाते हैं. बहुत सारे लोग तो इतनी लापरवाही करते हैं कि शराब पीने के बाद गाड़ी भी चलाते हैं, जो कि बहुत खतरनाक और गैरकानूनी होता है. ऐसे में पकड़े जाने पर उनकी जांच ब्रेथ एनालाइजर नाम की मशीन से की जाती है. अब सवाल यह उठता है, आखिर ऐसा क्या होता है कि शराब पीने के बाद मुंह से बदबू आती है और ब्रेथ एनालाइजर मशीन को कैसे पता चलता है कि किसी आदमी ने शराब पी है? आइए जानते हैं. 


शराब पीने के बाद क्यों आती है मुंह से बदबू? 


आइए आसान भाषा में समझते हैं कि मुंह से बदबू क्यों आती है. दरअसल, जब हम शराब पीते हैं तो हमारा शरीर इसे जहरीला पदार्थ जानते हुए एक्टिव हो जाता है. शरीर पर इसके प्रभाव को कम करने के लिए हमारे लिवर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. शराब का कुछ हिस्सा यूरीन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. शराब पीने के लिए शरीर में मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया भी होती है, जिससे इसकी कुछ मात्रा पसीने के जरिए भी निकल जाती है. इस प्रकार शराब की दुर्गंध सिर्फ मुंह से नहीं, बल्कि पूरे शरीर से आने लगती है. हालांकि, एल्कॉहल की बहुत बड़ी मात्रा रक्त वाहिकाओं के जरिए हमारे खून में मिल जाती है. 


ब्रेथ एनालाइजर से ऐसे चलता है पता 


शराब जब रक्त वाहिकाओं के जरिए हमारे खून में मिल जाती है तो इसका असर हमारे फेफड़ों पर भी पड़ता है. फेफड़ों पर इसका असर ही बदबू की सबसे बड़ी वजह है. दरअसल, जब हम सांस छोड़ते हैं तो हमारे मुंह और नाक जरिए फेफड़ों की रक्त वाहिकाओं से इस शराब की बदबू आती है. ब्रेथ एनालाइजर मशीन मुंह से निकलने वाली हवा के जरिए ही ब्लड में एल्कॉहल लेवल जांच करती है. 


मुंह के बैक्टीरिया भी एक कारण 


मुंह के अंदर करोड़ों बैक्टीरिया और सूक्ष्मजीव पनपते रहते हैं. सुविधा के लिए इन्हे दो कैटेगरी में बांट सकते हैं. पहले होते हैं गुड बैक्टीरिया और दूसरे होते हैं बैड बैक्टीरिया. गुड बैक्टीरिया मुंह और शरीर के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं. बात अगर बैड बैक्टरीया की करें तो इनकी तादाद बढ़ने पर ये कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकते हैं, जिनमें मुंह से बदबू आना भी शामिल है. एक रिसर्च के अनुसार, शराब का सेवन करने पर मुंह के अंदर गुड और बैड बैक्टीरिया का संतुलन बिगड़ जाता है. मेडिकल एक्सपर्ट कहते हैं कि शराब पीने से शरीर में एसिड रिफ्लक्स पैदा हो सकता है. उनका कहना है कि जब शराब से पेट की मांसपेशियां रिलैक्स हो जाती हैं तो मुमकिन है कि पेट के अंदर पचे हुए भोजन से मिला एसिड गले तक भर आने पर भी मुंह में बदबू पैदा होती है.   


यह भी पढ़ें - CVV Number क्या है? समझिए कैसे यह आपके पेमेंट को सुरक्षा प्रदान करता है