How Does Glue Works: बचपन में फटी हुई नोटबुक चिपकाने हो या क्राफ्ट का कोई समान बनाना हो, हम सभी ने ग्लू या फेविकोल का इस्तेमाल जरूर किया है. आपने इनसे जुड़े कई विज्ञापन भी देखे होंगे जो ये दावा करते हैं कि चाहे सामान टूट जाए मगर उसमें लगा ग्लू कभी नहीं सूखेगा और ना ही उसका असर कम होगा. फेविकोल का इस्तेमाल हम घर में भी चीजों को चिपकाने के लिए करते हैं और इसका इस्तेमाल कई तरह के व्यवसायों में भी होता है जैसे फर्नीचर आदि बनाने में. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हर जगह आसानी से चिपक जाने वाला ये ग्लू उस बोतल में क्यों नहीं चिपकता जिसमें ये भरा होता है? दरअसल, इसके पीछे की वजह एक रासायनिक अभिक्रिया है. आइए समझते हैं...


क्या होता है ग्लू?
ग्लू बोतल के अंदर क्यों नहीं चिपकता, यह जानने से पहले आइए थोड़ा ग्लू के बारे में जान लेते हैं. असल में ग्लू को केमिकल्स से बनाया जाता है, जिसे पॉलीमर्स (Polymers) कहते हैं. पॉलीमर्स लंबे स्ट्रैंड वाले होते हैं जो या तो चिपचिपे होते हैं या फिर खिंचने वाले होते हैं. ग्लू बनाने वाले चिपचिपे और फैलने वाले पॉलीमर का सही आंकलन कर ऐसा पॉलीमर खोजते हैं जो खिंचने में भी अच्छा हो और चिपचिपा भी हो.


कैसे काम करता है ग्लू?
इसके बाद इनमें पानी मिक्स किया जाता है. फेविकोल एक सफेद ग्लू है, इसमें भी पानी होता है जो सॉल्वेंट की तरह काम करता है. ये ग्लू को सूखने नहीं देता और उसे लिक्विड फॉर्म में बनाए रखता है. ग्लू को जैसे ही बोतल से बाहर निकाला जाता है, वैसे ही कुछ देर में इसका पानी सूख जाता है और पॉलिमर चीजों को चिपका देता है. गौरतलब है कि फेवीक्विक जैसे ग्लू में पानी नहीं होता है और ना ही ये पॉलीमर से बनते हैं. ये एक साइनोएक्रिलेट नाम के केमिकल से बनाए जाते हैं. यह केमिकल चीजों को तब चिपकाता है जब यह हवा में मौजूद पानी के संपर्क में आता है.


अपनी बोतल में इसलिए नहीं चिपकते ग्लू
अब सवाल उठता है कि ग्लू अपनी ही बोतल में क्यों नहीं चिपकते? जैसा कि आपने ऊपर जाना कि ग्लू में पानी मिला होता है और इसके सूखने पर ही यह चिपकता है. ऐसे में, सफेद ग्लू जैसे फेवीकोल आदि की बोतल बिल्कुल सील बंद होती हैं जिससे उनके अंदर हवा जाकर पानी सूखने न पाए. लेकिन अगर आप इसकी बोतल को कुछ समय के लिए हवा में खुला छोड़ देते हैं तो यह बोतल में भी चिपक जाएगा. वहीं दूसरी ओर फेवीक्विक जैसे ग्लू को पानी से बचा कर रखना पड़ता है. इसे जिस बोतल में रखा जाता है उसमें पानी का एक कण भी नहीं होता है. अगर इसे खुला छोड़ दिया जाए तो भी ये वातावरण में मौजूद वॉटर वेपर से मिलकर सूख जाएगा और अंदर ही चिपक जाएगा.


यह भी पढ़ें - किसी में 6 टायर होते हैं तो किसी में 14... ट्रक में कितने टायर लगाने हैं, यह कैसे पता चलता है?