How Google Map Works: टेक्नोलॉजी ने दुनिया के हर क्षेत्र को प्रभावित किया है. इससे लोगों का जीवन आसान हो गया है. वैज्ञानिक प्रगति और इंटरनेट के विकास के बाद से बड़े से बड़े और मुश्किल काम, जिन्हें निपटाने में पहले बहुत समस्या आती थी अब बहुत आसानी से हो जाते हैं. टेक्नोलॉजी और विज्ञान ने लोगों के जीवन को आसान बना दिया है. गूगल मैप भी इन्ही सुविधाजनक माध्यमों में से एक है. आज जब भी कभी हम घर से बाहर जाते हैं तो गूगल मैप ही हमें रास्ता दिखाता है. रास्ता दिखाने के साथ-साथ यह हमें यहां तक भी बताता है कि किस रास्ते पर कितना ट्रैफिक जाम है. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर कैसे गूगल मैप बता देता है कि कहीं जाने में कितना समय लगेगा? इसे कैसे पता चलता है कि किस रास्ते में जाम है और कौन-से रास्ते से जाना बेहतर होगा? चलिए बताते हैं.
क्या होता है गूगल मैप?
गूगल मैप इंटरनेट आधारित एक ऐसी सर्विस है जिसके जरिए हम किसी जगह का सही रास्ता पता कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि वह जगह कहां स्थित है. यह हमें इस बात की जानकारी भी देता है कि वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा.
ट्रैफिक जाम का पता कैसे लगाता है गूगल मैप?
आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन होता है. ऐसे में जब आप किसी जगह का रास्ता खोजते हैं तो गूगल उस संबंधित लोकेशन के बारे में यह पता लगाता है कि वहां कुल कितने मोबाइल हैं. यह उस रास्ते पर उन मोबाइल के आगे बढ़ने की गति को भी पता करता है. मोबाइल की संख्या के आधार ही वहां भीड़-भाड़ का और मोबाइल के आगे बढ़ने की गति से वाहन की गति के बारे में पता चलता है. इसी डेटा का विश्लेषण कर गूगल मैप यह बताता है कि कहां जाम लगा है और कहां रास्ता साफ है.
पहुंचने का समय कैसे बताता है?
जब आप गूगल मैप पर किसी जगह के बारे में जानकारी लेते हैं तो गूगल संबंधित जगह के रास्ते के नए-पुराने आंकड़ों और वहां जाने वाले लोगों के पहुंचने के समय के आधार पर उस जगह पहुंचने के संभावित समय का अनुमान लगाकर आपको समय बताता है. इसके साथ ही यहां भी वह जाम और भीड़भाड़ की स्थिति का विश्लेषण कर समय बताता है. तमाम आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद वह आपको बेहतर रास्ता बताता है.
हमेशा ही सटीक नहीं होता अनुमान
ऐसा जरूरी नहीं है कि गूगल का अनुमान हमेशा सटीक ही हो. ऐसा कई बार हो सकता है कि उसके बताए आंकड़े और गलत भी साबित हों. इसकी कई टेक्निकल वजहें हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें -
बड़े-बड़े शोरूम में क्यों नहीं होती खिड़कियां? वजह जान आप भी कहेंगे- ये तो पहले कभी सोचा नहीं था