राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में सभी नेताओं ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. सूत्रों के मुताबिक 9 जून के दिन पीएम नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे. अब सवाल ये है संसद में लीडर ऑफ अपोजिशन कौन होगा? आज हम आपको बताएँगे कि लीडर ऑफ अपोजिशन (एलओपी) कौन होता है और उसको क्या सुविधाएं मिलती हैं.


लीडर ऑफ अपोजिशन


नेता प्रतिपक्ष यानी लीडर ऑफ अपोजिशन विपक्ष में बैठने वाले नेता को कहते हैं. हालांकि जिस दल के पास सदन की कुल सीटों का 10 फीसदी सीट होता है. उसी दल के एक सांसद को सहमति से विपक्ष का नेता चुना जाता है. बता दें कि अगर विपक्ष के किसी भी दल के पास कुल सीटों का 10 फीसदी नहीं है तो उस स्थिति में सदन में कोई भी विपक्ष का नेता नहीं होता है.


नेता प्रतिपक्ष की पावर 


नेता प्रतिपक्ष कई महत्वपूर्ण समितियों जैसे सार्वजनिक लेखा, सार्वजनिक उपक्रम समेत कई समितियों के सदस्य होते हैं. कई संयुक्त संसदीय पैनलों में होने के अलावा नेता प्रतिपक्ष कई चयन समितियों का भी हिस्सा होते हैं. जो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुखों की नियुक्ति करती है. इसके साथ ही वह केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय सूचना आयोग जैसे वैधानिक निकायों के प्रमुखों की नियुक्ति करने वाली समितियों के भी सदस्य होते हैं.


2014 के बाद से खाली है पद


2014 और 2019 में बहुमत के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) को 10 फीसदी सीट भी नहीं मिली थी, जिस कारण कोई भी नेता संसद में नेता प्रतिपक्ष नहीं बन पाया था. 


नेता प्रतिपक्ष की सैलरी 


बता दें कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद कैबिनेट मंत्री के बराबर का होता है. यह पद काफी अहम माना जाता है. इस पद पर बैठे व्यक्ति को केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. जानकारी के मुताबित नेता प्रतिपक्ष को प्रति माह 3,30000 रुपये सैलरी मिलती है. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री को मिलने वाले आवास के स्तर का बंगला और ड्राइवर समेत एक कार मिलती है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष को लगभग 14 स्टॉफ मिलते हैं, जिसका खर्च सरकार वहन करती है. संसद भवन के अलावा भी कई महत्वपूर्ण विषयों पर नेता प्रतिपक्ष प्रधानमंत्री के साथ बैठक करते हैं और विचार विमर्श करते हैं. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली को हिमाचल प्रदेश देगा पानी, जानिए 1 क्यूसेक में कितना पानी.. क्या इतने पानी से बुझेगी दिल्ली वालों की प्यास