पाकिस्तान में कैसे मनाई जाती है महाशिवरात्रि?
Mahashivratri In Pakistan: भारत में महाशिवरात्रि को भव्य अंदाज में मनाया जाता है. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. कैसे मनाते हैं पाकिस्तान में आइए जानते हैं
Mahashivratri In Pakistan: आज यानी 8 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. देश में ही नहीं बल्कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं से जुड़े हुए लोग जहां भी रहते हैं वहां इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. इसीलिए यह पर्व मनाया जाता है. महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर और भी बहुत सी मान्यताएं प्रचलित हैं. भारत के अलावा पाकिस्तान में भी महाशिवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है. आइए जानते हैं पाकिस्तान में किस तरह मनाई जाती है महाशिवरात्रि.
पाकिस्तान में इस तरह मनाई जाती है महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म के लिए एक बहुत बड़ा पर्व माना जाता है. पाकिस्तान में भी इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. पाकिस्तान में महाशिवरात्रि मनाने के लिए भारत से 62 हिंदू श्रद्धालु वाघा बॉर्डर के रास्ते लाहौर पहुंच चुके हैं. पाकिस्तान में मौजूद हिंदू कम्युनिटी के साथ यह लोग लाहौर से 300 किमी दूर चकवाल इलाके में बने प्रसिद्ध कटास राज मंदिर में महाशिवरात्रि मनाएंगे. सिर्फ हिंदू कम्युनिटी के लोग ही नहीं बल्कि मुस्लिम और बाकी समुदाय के लोग भी इस पर्व में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही वहां के राजनेता, धार्मिक नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी इस पर्व का हिस्सा बनेंगे. सालाना कटास राज मंदिर में इस पर्व का भव्य आयोजन होता है.
9 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
जहां भारत में 8 मार्च को पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. तो वहीं पाकिस्तान में यह पर्व 9 मार्च को मनाया जाएगा. इसके साथ ही पाकिस्तान में कई और हिंदू मंदिर हैं वहां महाशिवरात्रि के पर्व को मनाया जाता है. सरकार भी इसके लिए पूरे बंदोबस्त का इंतजाम करती है.
यह भी पढ़ें: 5 साल 6 महीने की उम्र में ही ये बच्ची बन गई थी मां, आज भी लोग सुनकर हो जाते हैं हैरान