कैसे होता है पोस्टमार्टम और क्या आप जानते हैं ये रात में क्यों नहीं किया जाता?
मृतक के परिजनों की अनुमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाता है. आइए जानते हैं यह कैसे किया जाता है.
![कैसे होता है पोस्टमार्टम और क्या आप जानते हैं ये रात में क्यों नहीं किया जाता? How is postmortem done This is the reason behind not doing autopsy at night कैसे होता है पोस्टमार्टम और क्या आप जानते हैं ये रात में क्यों नहीं किया जाता?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/26/729f784db3f43c3fa1208b874141af9f1679809403275580_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Postmortem: जब किसी की मौत हो जाती है तो मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम होता है. पोस्टमार्टम एक सर्जिकल प्रोसेस होती है, जिसमें शव को चीरकर उसकी अंदरूनी जांच भी की जाती है. पोस्टमार्टम को ऑटोप्सी (Autopsy) और शवपरीक्षा भी कहा जाता है. आईये जानते हैं यह कैसे किया जाता है.
6 से 10 घंटे में ही जाना चाहिए पोस्टमार्टम
मृतक के परिजनों की अनुमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मृत्यु के बाद इंसान के शरीर में कई तरह के प्राकृतिक बदलाव होने शुरू हो जाते हैं, ऐसे में मृत्यु के 6 से 10 घंटे के अंदर पोस्टमार्टम हो जाना चाहिए. क्योंकि ज्यादा देरी होने पर पोस्टमार्टम के नतीजे पर असर पड़ता है. पोस्टमार्टम में ज्यादा देरी होने पर मौत का सटीक कारण मालूम करना काफी मुश्किल हो जाता है.
बाहरी जांच के बाद होती है शरीर की आंतरिक जांच
पोस्टमार्टम वो प्रक्रिया है, जिसके जरिए व्यक्ति की मौत की मुख्य वजह का पता लगाया जा सकता है. पोस्टमार्टम करने के लिए कुछ खास मेडिकल औजारों का इस्तेमाल होता है. पोस्टमार्टम के दो मुख्य चरण हैं. पहले में शव की बाहरी जांच की जाती है, जिसके बाद दूसरे चरण में शव की आंतरिक जांच होती है.
चीर देते हैं शरीर को
पोस्टमार्टम करने के लिए डॉक्टर शव को सिर से लेकर पेट तक चीर देते हैं. पोस्टमार्टम के दौरान आंतरिक अंगों की जांच के लिए उन्हें बाहर भी निकालना पड़ता है. हालांकि, पोस्टमार्टम के उन्हे वापस उनकी जगह पर रखकर शव को सिल दिया जाता है.
दिन के उजाले में होता है पोस्टमार्टम
रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है. दरअसल, रात के वक्त प्रकाश के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइटों में घाव का रंग बदल जाता है. लाल रंग के घाव बैंगनी रंग के दिखने लगते हैं. इसके साथ ही रात में पोस्टमार्टम करने की वजह से जांच पर भी बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए रात के समय पोस्टमार्टम नहीं किए जाते हैं.
यह भी पढ़ें - क्यों कहते हैं जन्म के वक्त बच्चे का रोना जरूरी है... ये है इसके पीछे का कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)