हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 ने दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में टॉप पर इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान, सिंगापुर और स्पेन जैसे देशों के पासपोर्ट शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट का खिताब किस देश के नाम है और यदि किसी देश का पासपोर्ट सबसे ताकतवर साबित हो जाता है तो उस देशके पैसेंजर्स को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं. यदि आपका जवाब न है तो चलिए आज जान लेते हैं.


कौनसा है दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट?
बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा 2024 में जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट जापान का है.इसके अलावा टॉप रैकिंग में जापान के अलावा सिंगापुर, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन ने अपनी जगह बनाई है. 


अब आप सोच रहे होंगे कि इतने ताकतवर पासपोर्ट का फायदा क्या होता है तो बता दें इन देशों के पासपोर्ट धारक 194 देशों में फ्री वीजा यात्रा कर सकते हैं.


दूसरे नंबर पर इन देशों ने बनाया स्थान
हेनले की रिपोर्ट के अनुसार, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ कोरिया, फिनलैंड के साथ स्वीडन ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. यानी इन देशों के पासपोर्ट धारक 193 देशों में वीजा के बिना यात्रा कर सकते हैं.


वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और आयरलैंड आते हैं. जहां के पासपोर्ट धारक दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.


भारत के पासपोर्ट धारकों का क्या है स्थान?
बता दें हेनले की रिपोर्ट के अनुसार इस रैकिंग में भारत का स्थान 80वां है. यानी भारत का पासपोर्ट रखने वाले लोग 62 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.इन वीजा फ्री यात्रा करने वाले देशों में थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया जैसे देशों के नाम शामिल हैं.इसके अलावा पाकिस्तान के पासपोर्ट को इस लिस्ट में 101वां स्थान मिला है.


कैसे तय होता है पासपोर्ट की रैंकिंग
2006 से लगातार हेनले पासपोर्ट इंडेक्स सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है. जो इंटरनेशनल एयर अथॉरिटी के डेटा पर आधारित होती है.जो बताता है कि किसी देश के लोगों के पास तमाम देशों की यात्रा करना कितना आसान है.


यह भी पढ़ें: मालदीव नहीं, दुनिया के इस देश में आते हैं सबसे ज्यादा टूरिस्ट, अरबों में होती है कमाई