World's Richest People List: दुनिया में हर साल सबसे अमीर इंसानों की एक लिस्ट जारी होती है. जिसमें कभी कोई तो कभी कोई टाॅप पर होता है. फिलहाल इस लिस्ट में जो नाम टाॅप पर है. वह है अमेरिकी एलन मस्क का जो टेस्ला, स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के संस्थापक है. इसके साथ ही हाल ही में इन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स(पूर्व में ट्विटर) को भी खरीद लिया है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है. आखिर इस लिस्ट को तैयार कैसे किया जाता है. कैसै इसमें हर साल कोई ऊपर तो कोई नीचे चला जाता है. आइए जानते है पूरी खबर. 


फोर्ब्स मैगजीन जारी करती है सूची


अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स हर साल दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की सूची जारी करती है. जिसमें शीर्ष 100 लोग शामिल होते हैं. हर साल फॉर्ब्स अमीरों की कुल संपत्ति का आंकलन करता है. उनकी संपत्ति का क्या-क्या जरिया है उसको जांचता है. कितना कर्ज है और कुल संपत्ति कितनी है इसको सत्यापित करता है. इसके बाद ही फॉर्ब्स अमीरों की सूची तैयार करता है. कभी कभार देखने को मिला है कि फोर्ब्स द्वारा बताई गई संपत्ति वास्तविक संपत्ति से मेल नहीं खाती. ऐसे में फोर्ब्स के संपादको से इस बारे में बात करके आंकड़ों में सुधार किया जाता है. लेकिन इसके लिए वैध दस्तावेज दिखाने जरूरी होते है. मशहूर अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट के मामले में ऐसा हो चुका है. फोर्ब्स ने उनकी संपत्ति 1.3 बिलियन डाॅलर बताई जबकि कान्ये वेस्ट का कहना था कि उनकी असल संपत्ति 3 बिलियन डाॅलर है. हालंकि वो इसे साबित नहीं कर पाए थे.


मस्क दुनिया के तो मुकेश एशिया के


साल 2023 में फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा जारी गई सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर एलन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 239 बिलियन डॉलर है. अगर एशिया के सबसे अमीर शख्स की बात की जाए तो इसमें भारत के मुकेश अंबानी का नाम आता है, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.4 बिलियन डॉलर है. दुनिया भर के मामले में बात की जाए तो मुकेश अंबानी फिलहाल 11वें नंबर पर हैं. 


यह भी पढ़ें : क्यों अमेरिका में लगा है सरसों के तेल पर बैन? भारत में तो लोग भर-भरकर खाते हैं