शूट करते ही कितनी देर में चीन पहुंच जाएगी भारत की अग्नि-5 मिसाइल? खुद ही जान लें जवाब
भारत की अग्नि-5 मिसाइल शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल है. ऐसे में चलिए आज हम ये जानते हैं कि यदि इसे भारत से चीन की ओर भेजा जाए तो ये कितने समय में पहुंचेगी.
भारत की अग्नि-5 मिसाइल एक शक्तिशाली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसने भारत की रक्षा क्षमताओं में एक नई ऊंचाई दी हैं. इस मिसाइल को लेकर अक्सर चर्चा होती है कि यह कितनी दूर तक मार कर सकती है और अगर इसे चीन की ओर लॉन्च किया जाए तो कितनी देर में वहां पहुंचेगी. तो चलिए आज हम अग्नि-5 मिसाइल के बारे में जानते हैं और ये भी जानेंगे की भारत से चीन की ये मिसाइल कितनी देर में पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: धरती से इंसानों को खत्म करने के लिए काफी हैं महज इतने परमाणु बम, बारूद के ढेर पर बैठी है दुनिया
क्या है अग्नि-5 मिसाइल?
अग्नि-5 भारत द्वारा विकसित एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है. इसका मतलब यह है कि यह हजारों किलोमीटर दूर स्थित लक्ष्य को निशाना बना सकती है. इस मिसाइल को भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत बनाने के लिए बनाया गया है.
गौरतलब है कि अग्नि-5 मिसाइल की अधिकतम रेंज लगभग 5,000 से 8,000 किलोमीटर तक मानी जाती है. जो इसे इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की श्रेणी में डालता है. यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है और यह भारत को एक शक्तिशाली परमाणु शक्ति बनाने में मदद करती है.
यह भी पढ़ें: किस जानवर को किस रंग में नजर आती है दुनिया? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अग्नि-5 मिसाइल चीन तक पहुंचने में कितना समय लेगी?
यह सवाल का कोई सटीक जवाब देना मुश्किल है क्योंकि ये कई चीजों पर निर्भर करता है. इस मिसाइल का प्रमुख उद्देश्य दुश्मन के महत्वपूर्ण ठिकानों को निशाना बनाना और जवाबी कार्रवाई के रूप में कार्य करना है. साथ ही अग्नि-5 में 1.5 टन से 2.5 टन तक के परमाणु और पारंपरिक वारहेड्स लगाए जा सकते हैं. ये मिसाइल लंबी दूरी तक पहुंचने में सक्षम है.
अब अगर हम इस मिसाइल के चीन तक पहुंचने के समय का अनुमान लगाने की कोशिश करें, तो हमें मिसाइल की गति और रेंज पर ध्यान देना होगा. एक बैलिस्टिक मिसाइल जैसे अग्नि-5 की गति काफी तेज होती है. अग्नि-5 की अधिकतम गति लगभग 24,000 किमी प्रति घंटा (15,000 मील प्रति घंटा) तक हो सकती है, जो इसे पृथ्वी की वायुमंडल में तेज गति से एक ठिकाने तक पहुंचने की क्षमता प्रदान करती है. इस गति के आधार पर, यदि मिसाइल भारत से चीन के किसी भी प्रमुख शहर, जैसे बीजिंग, के लिए प्रक्षिप्त की जाए तो ये समय पर निर्भर करेगा. जैसे अगर हम मान लें कि अग्नि-5 की रेंज 5,500 किलोमीटर है (जो कि इसका न्यूनतम रेंज है), तो यह मिसाइल भारत से चीन के दूरस्थ हिस्से तक पहुंच सकती है और इसी रेंज के आधार पर तो अग्नि-5 की गति के आधार पर इसे 24,000 किमी प्रति घंटा की गति से प्रक्षिप्त किया जाए तो वह लगभग 13-15 मिनट में लक्ष्य तक पहुंच सकती है. यह समय बहुत कम है और इस वजह से दुश्मन के पास प्रतिक्रिया करने का बहुत कम समय होता है.
यह भी पढ़ें: इस देश में मोटी दुल्हन को मानते हैं बेस्ट, लड़की दुबली-पतली हो तो जबरन खिलाते हैं खाना