Hair Growth: अगर आप जिंदगी भर बाल न कटवाएं तो कितने लंबे हो जाएंगे? जवाब आपको सोचने पर मजबूर कर देगा
General Knowledge: बालों का बढ़ना एक निश्चित प्वाइंट तक ही होता है. इसके बाद बालों की ग्रोथ अपने आप रुक जाती है.
Long Hair: कहते हैं कि किसी की पर्सनैलिटी बालों की वजह से और ज्यादा निखर कर आती है. लोग चाहते हैं कि उनके घने और अच्छे बाल हों.बालों की लंबाई को लेकर लोगअक्सर बातें करते हैं.कभी-कभी तो उनकी लंबाई को लेकर ऐसी बातें होती हैं कि जिन पर भरोसा करना मुश्किल है. बाल कटवाए बिना इसकी लंबाई को लेकर अतिशयोक्ति से भरे अनुमान लगाने लगते हैं.
आपको भी शायद इस बात की जानकारी नहीं होगी कि अगर कोई इंसान अपनी पूरी जिंदगी बाल न कटवाए तो उनके बाल कितने लंबे हो जाएंगे. अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में में दिलचस्प जानकारी देंगे-
हर साल इतनी बढ़ती है बालों की लंबाई-
बालों की लंबाई एक साल में 6 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ती है. इसके अलावा इनकी ग्रोथ दो सालों तक होती है. इसके बाद नए बाल आते हैं और पुराने बाल गिरते हैं . यह प्रक्रिया चलती रहती है.
पूरी जिंदगी ना कटवाने पर इतने बढ़ेंगे बाल-
अगर कोई व्यक्ति पूरी जिंदगी बाल नहीं कटवाता है तो उसके बालों की लंबाई कितनी होगी ये बात बहुत हद तक अलग-अलग व्यक्ति की शारीरिक संरचना के साथ ही उसके आनुवंशिकी पर भी निर्भर करती है.एक साल में 6 इंच यानी सामान्य तौर पर हर माह बाल आधा बाल इंच बढ़ते हैं.
इसके अलावा समय-समय पर एक सामान्य प्रक्रिया के तहत बाल गिरने और उगने का सिलसिला भी चलता रहता है. इस हिसाब से सामान्य स्थिति में बाल न कटवाने पर यह 3 फीट या इससे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं.
एक समय के बाद नहीं बढ़ते हैं बाल-
बालों का बढ़ना एक निश्चित प्वाइंट तक ही होता है. इसके बाद बालों की ग्रोथ अपने आप रुक जाती है.जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि सामान्य स्थित में बालों की लंबाई 3 फीट या इससे कुछ ज्यादा हो सकती है.
बालों की ग्रोथ के होते हैं तीन चरण-
किसी भी व्यक्ति के बालों की ग्रोथ तीन चरणों में होती है. जिसमें पहला चरण एनाजेन है. ऐनाजेन चरण में बालों की ग्रोथ 2 से 8 साल तक होती है. इसके बाद का अगला चरण केटाजेन है. केटाजेन चरण में ट्रांजिशन का चरण होता है. इसमें बालों की ग्रोथ रुक जाती है.यह अवस्था 4 से 6 हफ्तों तक रहती है. जो सबसे आखिरी यानी तीसरा चरण है उसे टेलोजेन कहते हैं.
टेलोजेन अवस्था में बालों की ग्रोथ पूरी तरह रुक जाती है.यह स्थिति दो से तीन महीने तक रहती है. ऐसे में यह दावा कि बालों की लंबाई कई-कई मीटर हो सकती है इसमें सच्चाई नहीं है. हां किसी हार्मोनल या आनुवंशिक अपवाद के चलते यह हो सकता है है लेकिन यह असामान्य होगा.
ये भी पढ़ें- SIM Card: आखिर एक कोने पर कटा क्यों होता है सिमकार्ड, जानिए इसका कारण