भारतीय चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. सितंबर के आखिरी महीने में इन दोनों राज्यों में चुनाव होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके अपने विधानसभा क्षेत्र से विधायकी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का रिपोर्ट कॉर्ड क्या है. आज हम आपको बताएंगे कि इस ऐप के जरिए आप अपने उम्मीदवार विधायकों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


विधायक का रिपोर्ट कार्ड


बता दें कि अक्सर क्षेत्र के लोग अपने नेता के बारे में जानना चाहते हैं. उसने क्या काम किया है और चुनाव में कौन-कौन से वादे पूरे किये हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सभी जानकारी आपको अपने फोन पर मिल सकती है. जी हां, यह सब जानकारी महज एक एप से मिल जाएगी. आपके इलाके के सांसद और विधायक के कामों का रिपोर्ट कार्ड अब मोबाइल एप के जरिये जाना जा सकता है. 


नेता एप


बता दें कि नेता एप के जरिये जनप्रतिनिधियों के काम का आंकलन आम जनता द्वारा किये गये मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया जायेगा. ये नेता एप कई भाषाओं में काम कर रहा है. इस एप के जरिए राजनीतिक दल भी अपने जनप्रतिनिधियों को लेकर अपनी राय बदल सकते हैं. एप पर नेताओं के बारे में जनता से आने वाले फ़ीडबैक के आधार पर चुनाव में टिकटों का वितरण कर सकते हैं. एप पर जिस नेता की परफ़ोरमेंस सबसे अच्छी है, राजनीतिक दल टिकट वितरण के दौरान उसे प्राथमिकता देंगे, यह सम्भावना बनी रहती है.


लीडर्स का रिपोर्ट कार्ड है नेता ऐप


नेता ऐप लीडर्स का रिपोर्ट कार्ड ऐप है. जिसमें यूजर्स अपने नेताओं को टैग कर उनके बारे में अपने विचार वीडियो और कमेंट के जरिए दे सकते हैं. इसमें जो यूजर सबसे ज्यादा एक्टिव होगा, उसे सेपरेट सेक्शन में 'star citizen' के तौर पर हाइलाइट किया जाता है. 


उत्तर प्रदेश के लिए कौन सा एप्लीकेशन


यूपीवीएस इंटेलिजेंट सर्च ऐप (UPVS Intelligent Search App) कोई भी व्यक्ति अपने फोन पर डाउनलोड कर सकता है. इस ऐप पर 8 जनवरी 1887 को इलाहाबाद के थार्नहिल मेमोरियल हॉल में ‘नार्थ वेस्‍टर्न प्रोविन्‍सेज ऐंड अवध लेजिस्लेटिव कौंसिल’ की पहली बैठक से लेकर फरवरी 2023 तक की विधान सभा की सभी कार्यवाहियां ऑनलाइन उपलब्ध है. इस ऐप का उपयोग करते हुए विधानसभा सदस्यों के साथ जनता भी विधानसभा की पुरानी कार्यवाहियों से संबंधित किसी प्रकार की सूचना खोज सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: संस्कृत से ही निकले हैं अंग्रेजी के ये शब्द, बोलते हुए नहीं सोचते होंगे आप