ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे हैं, कितने अपने पिता की तरह बन गए आतंकवादी?
अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का 2 मई 2011 का खात्मा कर दिया था. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि अब इस आतंकवादी के बच्चों का क्या हुआ? क्या वो भी आतंकवादी बन गए?
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का खात्मा हो चुका है. अमेरिका ने एक ऑपरेशन चलाकर 2 मई 2011 को ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. ओसामा लंबे समय से पाकिस्तान के एबटाबाद में छिपा हुआ था. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे हैं और उसकी मौत के बाद उसकी पत्नियों और बच्चों का क्या हुआ? क्या वो सभी आतंकवादी बन गए? चलिए इस सवाल का जवाब जानते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल बिछाने की तैयारी कर रहा यह देश, जानें इससे क्या होगा फायदा?
ओसामा बिन लादेन के कितने बच्चे हैं?
अमेरिकी पत्रकार पीटर बर्गन की किताब ‘द राइज एंड फॉल ऑफ ओसामा बिन लादेन’ में ओसामा बिन लादेन का जिक्र देखने को मिलता है. ओसामा बिन लादेन के पिता के 55 बच्चे थे. उन्हीं में से एक ओसामा था. 16 साल तक ओसामा बिल्कुल धार्मिक बन चुका था. फिर जब वो 17 साल का हुआ तो उसने अपनी चचेरीबहन से शादी कर ली. हालांकि बाद में ओसामा ने चार शादियां और कीं. सभी शादियों से उसके कुल 24 बच्चे थे. जब साल 2011 में उसे मारा गया तो उसकी पत्नियों की उम्र 28 से 62 साल के बीच थी और उनके बच्चों की उम्र 3 से 35 साल की बीच थी.
यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर सोलर पैनल बिछाने की तैयारी कर रहा यह देश, जानें इससे क्या होगा फायदा?
ओसामा के बच्चों का क्या हुआ?
ओसामा बिन लादेन एबटाबाद में आने से पहले सूडान में रहकर अपने बच्चों को मजबूत बनाने का काम कर रहा था. हालांकि इस दौरान उसके नियम बहुत कठोर थे और उसके बच्चे इससे परेशान हो चुके थे. इसी के चलते उसके सबसे बड़े बेटे ने घर छोड़ दिया और फिर वापस कभी नहीं लौटा. वहीं दूसरी ओर अमेरिका द्वारा ओसामा के तीन बेटों की हत्या कर दी गई. वहीं उसकी एक बेटी की प्रसव के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा उसकी मौत के एक साल बाद उसकी तीन पत्नियों को पाकिस्तान में कैद कर दिया गया तो वहीं एक पत्नी और सात बच्चों को ईरान में हिरासत में रखा गया. ओसामा के बाकी बच्चों और पत्नियों के बारे में इसके बाद ज्यादा पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवा में रहना दिनभर में कितनी सिगरेट पीने के बराबर है? हैरान रह जाएंगे आप