(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कितने खतरनाक हथियारों और मिसाइलों से लैस है नॉर्थ कोरिया? जानें किस देश के लिए खतरा
उत्तर कोरिया ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान समुद्र में कई छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नॉर्थ कोरिया कितने खतरनाक हथियारों से लैस है.
उत्तर कोरिया पिछले कुछ दशकों से अपने परमाणु हथियार और मिसाइल कार्यक्रम के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हाल ही में उसने अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया ने समुद्र में कई बैलिस्टिक मिलाइलें दागी हैं. हालांकि ये मिसाइलें छोटी दूरी की थीं. उत्तर कोरिया लगातार अपने परमाणु और मिसाइल क्षमताओं का विस्तार कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर उत्तर कोरिया के पास क्या-क्या हथियार हैं और वो किन देशों के लिए खतरा हैं.
यह भी पढ़ें: World Tsunami Awareness Day: सुनामी ने कई साल पहले मचाई थी सबसे बड़ी तबाही, 90 हजार लोगों की एक झटके में हुई थी मौत
उत्तर कोरिया के पास क्या-क्या हथियार हैं?
परमाणु हथियार: उत्तर कोरिया ने कई परमाणु परीक्षण किए हैं और उसके पास विभिन्न प्रकार के परमाणु हथियार होने का अनुमान है. इन हथियारों को छोटी, मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलों पर लगाया जा सकता है.
बैलिस्टिक मिसाइलें: उत्तर कोरिया के पास विभिन्न प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं, जिनमें छोटी, मध्यम और लंबी दूरी की मिसाइलें शामिल हैं. ये मिसाइलें परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं और दक्षिण कोरिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित क्षेत्र के कई देशों को निशाना बना सकती हैं.
हाइपरसोनिक मिसाइलें: पिछले कुछ सालों में उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइलों का विकास किया है, जो आवाज की गति से पांच गुना से अधिक की गति से यात्रा कर सकती हैं. ये मिसाइलें मौजूदा मिसाइल रक्षा प्रणालियों को चकमा देने में सक्षम हैं.
यह भी पढ़ें: साइबेरिया में बन रहे बड़े-बड़े गड्ढों का क्या रहस्य है, पृथ्वी पर कोई आफत आने वाली है?
किस देश के लिए है खतरा?
उत्तर कोरिया का परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम मुख्य रूप से दक्षिण कोरिया, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए खतरा है. दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया का निकटतम पड़ोसी है और यह देश सीधे उत्तर कोरिया के परमाणु खतरे के सामने है. इसके अलावा जापान भी उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों की सीमा के अंदर आता है और इस देश को भी खतरा है. साथ ही संयुक्त राज्य अमेरिका दक्षिण कोरिया और जापान का प्रमुख सहयोगी है और यह देश भी उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को गंभीरता से लेता है.
यह भी पढ़ें: हिटलर ने एक यहूदी वेश्या की वजह से मचाया था कत्लेआम? जानें क्या है तानाशाह की ये कहानी