Delhi-NCR Rain Pollution: देश की राजधानी दिल्ली इस समय गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. यहां की आबो-हवा में पूरी तरह से प्रदूषण मिल चुका है. लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. ऐसे में आज हुई हल्की बारिश ने लोगों को काफी बड़ी राहत दी है. ऐसे में लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह हल्की बारिश प्रदूषण को कम कर देगी या पॉल्यूशन कम करने में यह कितना कारगर साबित होने वाली है? यह स्टोरी आपके इन्हीं सभी सवालों का जवाब तलाशने का काम करेगी.


हवा हुई है साफ


बारिश ने दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में हवा को साफ करने का काम किया है. कल रात से ही दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कल रात को दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई घटकर 100 के करीब चला गया था. यही वजह है कि भारत सरकार और दिल्ली सरकार मिलकर क्लाउड सीडिंग करने की योजना बना रहे थे. क्योंकि बारिश हवा में मिले धूल और विषाक्त कणों को साफ करने का काम करती है.


इतने दिनों तक रहेगा असर


जहां तक रही बात इसके असर की कि यह कितने दिनों तक हवा को साफ रखने का काम करेगी. तो इस संबंध में TV9 पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तीन-चार दिनों तक इसका असर बने रहने का अनुमान है. हालांकि, इस बीच वैज्ञानिक यह भी चिंता जता रहे हैं कि अभी दिवाली का सेलिब्रेशन होना बाकी है. ऐसे में दिवाली के दिन लोग पटाखे छोड़ेंगे, जिससे प्रदूषण फैलने का खतरा भी बढ़ जाएगा.  सरकार लोगों से अपील कर रही है कि दिवाली के दिन ग्रीन क्रैकर्स को ही इस्तेमाल में लाया जाए, क्योंकि सेलिब्रेशन के साथ-साथ हवा को भी साफ रखने की जिम्मेदारी देश के सभी नागरिक की है.  सरकार इसको लेकर कई मुहिम चला रही है. 


ये भी पढ़ें: अमेरिका को आंख दिखा रहा आतंकी संगठन हिजबुल्लाह, जानें कितना ताकतवर