स्लोवाकिया (slovakia) के प्रधानमंत्री रॉबर्ट पिको पर हमला कर दिया गया है, जिसके चलते कुछ समय से ये देश खासी चर्चाओं में हैं. इस बीच चलिए जानते हैं कि आखिर इस देश में कितने भारतीय रहते हैं और इस देश की करंसी के आगे भारतीय करंसी की कीमत क्या है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच कैसे संबंध हैं.


कहां है स्लोवाकिया?


स्लोवाक गणराज्य (Slovak Republic), मध्य यूरोप का एक देश है. इस देश का ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्र 49,000 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. इसकी आबादी 5.4 मिलियन से ज्यादा है. स्लोवाकिया विकसित देशों की गिनती में आता है जिसकी अर्थव्यवस्था उन्नत है, हालांकि पिछले कुछ समय से इस देश में यहां के प्रधानमंत्री रॉबर्ट पिको को लेकर अंसतोष है.


स्लोवाकिया में कितनी है भारतीय लोगों की संख्या?


इस देश में भारतीय लोगों की संख्या की बात करें तो यहां ज्यादा भारतीय नहीं रहते. इस देश में 182 भारतीय रहते हैं. जिनमें से 126 ऐसे लोग हैं जो भारत से इस देश में जाकर बसे हैं, तो वहीं 56 लोग इंडियन ऑर्गेन्स है.


भारत की करंसी की सलोवाकिया में क्या है वैल्यू?


स्लोवाकिया की करंसी की बात करें तो इस देश में यूरो करंसी के रूप में अपनाया गया है. जहां एक यूरो को 100 सेंट में विभाजित किया गया है. वहीं यहां एक एक यूरो की कीमत भारत के 90.77 रुपये के बराबर होती है.


भारत से स्लोवाकिया के क्या हैं संबंध?


भारत और स्लोवाकिया के बीच द्विपक्षीय संबंध हैं. दोनों देशों ने 1921 में बॉम्बे में चेकोस्लोवाक वाणिज्य दूतावास के साथ संबंध स्थापित किए थे, वहीं दोनों देशों के बीच आधुनिक संबंध 1993 में चेकोस्लोवाकिया के विघटन के बाद शुरू हुए. फिलहाल दोनों देशों के संबंध मैत्रीपूर्ण हैं. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी दोनों देश एक दूसरे का सहयोग करते आए हैं. दोनों देशों के बीच व्यापारिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध भी काफी अच्छे हैं. भारत के इलेक्ट्रॉनिक आइटम का स्लोवाकिया में निर्यात होता आया है, जबकि वहां की कुछ चीजें भी भारत में आयात की जाती हैं.


यह भी पढ़ें: कंप्यूटर में लगने वाली चिप को कैसे मिला यह नाम, क्या इसका आलू के चिप्स से भी कोई कनेक्शन?