दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिदों वाला दूसरा देश भारत, जानिए दुनिया में हैं कितनी मस्जिदें?
क्या आपने कभी सोचा है कि दुनियाभर में कितनी मस्जिदें और सिर्फ हमारे देश भारत में कितनी मस्जिद हैं. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
![दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिदों वाला दूसरा देश भारत, जानिए दुनिया में हैं कितनी मस्जिदें? How many mosques are there in the world and what is the number of mosques in India दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिदों वाला दूसरा देश भारत, जानिए दुनिया में हैं कितनी मस्जिदें?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/b93711d298222df3c326f3eb77ae52eb1709066830379742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में ईसाई धर्म के बाद मुस्लिम धर्म को सबसे बड़ा धर्म माना जाता है. जहां एक ओर ईसाईयों की संख्या दुनियाभर में 260.5 करोड़ है, तो वहीं दुनियाभर में मुस्लिमों की आबादी 180 करोड़ है. दुनिया में हिंदुओं की आबादी तीसरे नंबर पर है. इन तीनों धर्मों से जुड़े लोग चर्च, मस्जिद और पूजा स्थलों में जाते हैं. ऐसे में क्या कभी सोचा है कि आखिर पूरी दुनिया में कितनी मस्जिदें होंगी और सिर्फ भारत में उनकी संख्या क्या होगी. चलिए जान लेते हैं.
दुनिया में हैं इतनी मस्जिदें
दुनियाभर में मस्जिदों की संख्या की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय रिसर्च संस्थान प्यू रिसर्च सेंटर के 2023 के डेटा के अनुसार, दुनियाभर में मस्जिदों की संख्या 36 लाख है. जहां मुस्लिम धर्म के अनुयायी धर्म का पालन करते हैं.
दुनिया में मौजूद हैं इतने मंदिर और चर्च
वहीं दुनियाभर में मौजूद मंदिर और चर्च की बात करें तो द कंपलीट पिलीग्रिमेज साइट की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में 3.5 करो़ड़ चर्च मौजूद हैं. इनमेंं नए और पुराने सभी चर्च शामिल हैं. वहीं मंदिरों की बात करें तो बिहाइंड एवरी टेंपल वेबसाइट के अनुसार दुनिया में लगभग 20 लाख मंदिर मौजूद हैं. जिनमें सबसे ज्यादा संख्या भारत में है. ट्रैवल ट्राइंगल के अनुसार, भारत में छोटे और बड़े मिलाकर कुल 20 लाख मंदिर हैं. डेटा की माने तो हर गांव में छोटे या बड़े पांच मंदिर जरूर होते ही हैं.
भारत में हैं इतनी मस्जिदें
भारत में मस्जिदों की संख्या की बात करें तो भारत दुनिया का दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा मस्जिदें हैं. बता दें इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिदें हैं. वहीं भारत का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. जहां इंडोनेशिया में 10 लाख मस्जिदें हैं तो वहीं फाइडिंग डेटा के मुताबिक भारत में ये संख्या 7 लाख है. भारत में 17 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. वहींं हिंंदुओं की बात करें तो देश में हिंदुओं की संख्या 96 करोड़ है.
यह भी पढ़ेें: मैं तो बाइक ही बेचने जा रहा, मैं इस मुल्क का नहीं हूं, हेलमेट ना पहनने पर ऐसे गजब के बहाने बनाते हैं पाकिस्तानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)