इजरायल के पास कितने परमाणु बम हैं? अगर एक साथ दाग दे तो क्या होगा?
Israel Nuclear Power: इजरायल एक न्यूक्लियर पावर कंट्री है. हालांकि इजरायल ने कभी इस बात की पुष्टि नहीं कि उसके पास न्यूक्लियर हथियार है. इजरायल के जखीरे में 80 से ज्यादा परमाणु बम होने का अनुमान है.
Israel Nuclear Power: दुनिया में जहां पहले ही दो देश रूस और यूक्रेन आपस में लड़ाई कर रहे हैं. इन दोनों के बीच चल रहा युद्ध करीब दो साल से जारी है. तो वहीं अब इसराइल और ईरान इन दोनों देशों में फिलहाल तनाव की स्थिति बन गई है. ईरान ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है.
ऐसे में कयास लगाये जा रहे है कि कहीं इजरायल ईरान पर परमाणु हमला न कर दे. चलिए जानते हैं कितनी ताकतवर इजरायल की परमाणु शक्ति. जखीरे में हैं कितने परमाणु बम. अगर सभी एक साथ छोड़ दिए तो फिर उनका क्या नतीजा होगा.
इजरायल के पास 80 से 400 परमाणु बम
इजरायल क्षेत्रफल के मामले में भले ही छोटा हो. लेकिन अपने दुश्मनों से लड़ने में इजराइल का जज्बा बहुत से देशों से ज्यादा बड़ा है. इजराइल पर जब-जब अरब कंट्रीज ने हमला किया है. तब तब इजरायल ने तगड़ी जवाबी कार्रवाई की है. अभी हाल ही में ईरान ने इजरायल पर तकरीबन डेढ़ सौ मिसाइलें और ड्रोन से हमला किया है. अब माना जा रहा है इजराइल तगड़ी जवाबी कार्रवाई करेगा.
इजरायल एक न्यूक्लियर पावर कंट्री है. हालांकि इजरायल ने कभी इस बात को लेकर पुष्टि नहीं कि उसके पास न्यूक्लियर हथियार है. लेकिन फिर भी यह बात कही साफ है कि इजरायल के पास तकरीबन 80 से लेकर 400 परमाणु बम है. इजरायल की तकनीक काफी उन्नत किस्म की है. और इसराइल एक लंबे अरसे से इन परमाणु बमों पर काम कर रहा है.
सभी एक साथ दाग दिए तो क्या होगा
परमाणु बम की तबाही का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं. मात्र दो परमाणु बमों ने जापान के दो शहर नागासाकी और हिरोशिमा को पूरी तरह तबाह करके छोड़ दिया. ऐसे में इजरायल के पास 80 से ज्यादा बम है. इजरायल ने अगर इन यह सभी परमाणु बम एक साथ किसी देश पर दाग दिए गए. तो यकीनन दुनिया के नक्शे से उसे देश का नाम ओ निशान मिट जाएगा. एक देश ही नहीं बल्कि आधी से ज्यादा दुनिया इस हमले से प्रभावित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या होती है डाइवोर्स रिंग, जिसे ब्रेकअप और तलाक के बाद पहनते हैं लोग