दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें कौन सी है? और इन टॉप 10 इमारतों में भारत की किसी इमारत का नाम शामिल है भी या नहीं? यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.


भारत की कितनी इमारतें शामिल?


दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों के बारे में चलिए हम जान लेते हैं. बता दें इन इमारतों में भारत की इमारतें टॉप 10 तो दूर टॉप 100 में भी शामिल नहीं हैं. तो चलिए दुनिया की टॉप 10 इमारतें आखिर हैं कौन सी? दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों की बात करें तो चीन में पांच, मलेशिया, सऊदी अरब, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की एक-एक इमारत टॉप 10 में शामिल हैं.


ये हैं दुनिया की टॉप 10 इमारतें


काउंसिल ऑन टॉल बिल्डिंग्स अर्बन हेबिटेट के मुताबिक, बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत माना गया है. जो कि यूएई के शहर दुबई में मौजूद हैं. सबसे ऊंची इमारतों में दूसरे नंबर पर मेलिशिया की मर्डेका 118. ये इमारत 118 मंजिला है, जिसकी ऊंचाई 678.9 मीटर है. वहीं तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में चीन की शंगाई टावर बिल्डिंग का नाम आता है. इस इमारत में 128 मंजिलें हैं और इसकी ऊंचाई 632 है.


इसके बाद सऊदी अरब में मौजूद रॉयल क्लॉक टावर का नाम आता है. 120 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 601 मीटर है. चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है. इस बिल्डिंग में 115 मंजिलें हैं और इसकी ऊंचाई 599.1. मीटर है. इसके बाद छठे नंबर पर Lotte World Tower का नाम आता है, जो दक्षिण कोरिया की इमारत है. 123 मंजिला इस इमारत की ऊंचाई 541.3 मीटर है. अमेरिका की सबसे ऊंची इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंडर का नाम इस लिस्ट में सांतवें नंबर पर आता है. 94 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग की ऊंचाई 541.3 मीटर है.


चीन की ये इमारत भी शामिल


इस लिस्ट में आठवें नंबर पर चीन की Guangzhou CTF Finance centre का नाम आता है. वहीं नौवें नंबर पर ची की ही इमारत Tianjin CTF Finance Centre आती है. ये दोनों इमारतें चीन में ही मौजूद हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दसवें नंबर पर चीन में ही मौजूद CITIC Tower बिल्डिंग का नाम आता है, जिसकी ऊंचाई 527.7 मीटर है और इस इमारत में 109 फ्लोर हैं.                        


यह भी पढ़ें: यूरिन से लेकर मगरमच्छ के मल और पसीने से किए जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट, खूबसूरत दिखने के लिए ये भी करती थी महिलाएं