आपका 1BHK, 2BHK या 3BHK फ्लैट है? तो वर्गफुट की ये खास गणित आपको पता होनी चाहिए
3BHK फ्लैट का मतलब है एक यूनिट में तीन बेडरूम, एक हॉल और एक किचन. इस तरह के थ्री बीएचके अपार्टमेंट यूनिट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है.
![आपका 1BHK, 2BHK या 3BHK फ्लैट है? तो वर्गफुट की ये खास गणित आपको पता होनी चाहिए how many square feet should your 1BHK 2BHK and 3BHK flat be built आपका 1BHK, 2BHK या 3BHK फ्लैट है? तो वर्गफुट की ये खास गणित आपको पता होनी चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/51c8dd311849d46bd0cd0e74c9282b2b1675708869957617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रॉपर्टी की कीमत आज इतनी ज्यादा हो गई है कि अच्छी खासी नौकरी करने वाले लोग भी घर खरीदने में सौ बार सोचते हैं. यहां तक की 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट खरीदना भी आज के समय में आसान नहीं है. हालांकि, कई बार लोन वगैरा लेकर किसी तरह से इंसान फ्लैट खरीद तो लेता है, लेकिन उसमें बिल्डर की धोखेबाजी कई बार भारी पड़ जाती है. कभी कम जगह में बिल्डर फ्लैट तैयार कर देता है, तो कई बार पजेशन देने में ही सालों लगा देता है. आज हम आपको 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट के बारे में पूरी जानकारी देंगे. बताएंगे कि ये कितने क्षेत्रफल में बने होने चाहिए और इनका मॉडल क्या होता है.
वन बीएचके के बारे में समझिए
1 BHK फ्लैट का मतलब है स्टैंडर्ड आकार में बने एक बेडरूम, एक हॉल और किचन है. इसका क्षेत्रफल आमतौर पर 400 से 500 वर्ग फुट के बीच होता है. आज के महंगे दौर में 1 BHK फ्लैट छोटे परिवार या फिर निम्न-मध्यम वर्गीय परिवार के लिए बेहतर विकल्प है. आप चाहें तो इस वन बीएचके फ्लैट के हॉल को बच्चों के लिए बनाए गए वन बेडरूम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें और आपका बजट थोड़ा ज्यादा हो तो आप 1.5 BHK अपार्टमेंट भी ले सकते हैं. इसमें दो कमरे होते हैं. एक स्टैंडर्ड आकार का मास्टर बेडरूम होता है और दूसरा स्टैंडर्ड आकार से थोड़ा छोटा बेडरूम होता है.
2 बीएचके अपार्टमेंट कैसा होता है
2BHK फ्लैट का मतलब है एक यूनिट में दो बेडरूम, एक हॉल और एक किचन. आपको बता दें 2BHK फ्लैट के मास्टर बेडरूम में अटैच्ड टॉयलेट और कमरों के बाहर गेस्ट वॉशरूम होता है. ऐसे फ्लैट खास तौर से छोटे बच्चों वाले मध्यम साइज के परिवारों को ज्यादा पसंद आता है. दरअसल, इस तरह के फ्लैट में 1 बीएचके से ज्यादा जगह होता है और वहीं 3BHK अपार्टमेंट की तुलना में ये थोड़ा सस्ता भी होता है. जबकि, अगर आप 2 बीएचके से थोड़ा ज्यादा जगह चाहते हैं और 3 बीएचके आपके बजट से बाहर है तो आपको 2.5 बीएचके देखना चाहिए. 2.5 बीएचके में 2 मास्टर बेडरूम, एक छोटा-सा कमरा, एक लिविंग रूम और एक किचन होता है. इसका क्षेत्रफल आमतौर पर 950 वर्ग फुट से ज्यादा होता है.
3 बीएचके का पूरा मामला समझिए
3BHK फ्लैट का मतलब है एक यूनिट में तीन बेडरूम, एक हॉल और एक किचन. इस तरह के थ्री बीएचके अपार्टमेंट यूनिट ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे अपार्टमेंट छोटे और बड़े दोनों तरह के शहरों में तेजी से बिक रहे हैं. हालांकि, खासकर मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में 3 बीएचके फ्लैट ज्यादा लोगों को पसंद आ रहे हैं. यहां के थ्री बीएचके फ्लैट में वॉशरूम के तीन सेट होते हैं, जिनमें से दो कमरों से अटैच होते हैं और तीसरा गेस्ट वॉशरूम बाहर की तरफ होता है. हालांकि, इसकी कीमत 2 बीएचके से कहीं ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें: आपके घर में बोतल वाला पानी नहीं जहर आ रहा है...! रिसर्च में हुआ हिला देने वाला ये खुलासा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)