अगले साल यानी 2024 के पहले महीने में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले उसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. बुधवार को उसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मैप को दिखाया. वीडियो के जरिए चंपत राय ने मंदिर के निर्माण की पूरी जानकारी बताई. उन्होंने बताया मंदिर में कितने मंजिल का काम हो गया और कितने मंजिल में कहां-कहां काम हो रहा है. इसके साथ ही कितनी सीढ़ियां होगी क्या और लंबाई होगी. यह सब उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से बताया. आइए जानते हैं पूरी खबर.
कुल 32 सीढ़ियां हैं
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंदिर से जुड़ी और भी जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि मंदिर में पांच तरह के मंडप होंगे जिनमें नृत्य रंग सभा प्रार्थना और कीर्तन हुआ करेंगे. मंदिर के प्लिंथ क्षेत्र तक पहुंच कर राम लाल के दर्शन करने के लिए कुल 32 सीढ़ियां चढ़नी होंगी. इसके बाद चंपत राय ने जानकारी दी कि मंदिर के चारों ओर स्क्वायर में परकोटा होंगे. जिनकी लंबाई 732 मी वही चौड़ाई 14 फीट होगी. पर कोटा का मतलब होता है किसी जगह इसके क्षेत्र में चारों साइड बड़ी-बड़ी ऊंची एक दीवार जैसे लाइटहाउस होता है.
कितना काम हो गया?
राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर रुक भी जानकारी दी उन्होंने बताया कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम लगभग पूरा हो गया है और फर्स्ट फ्लोर का काम अभी चल रहा है. बता दें कि 70 एकड़ की जमीन पर यह राम मंदिर बनाया जा रहा है. हालांकि इस पूरी 70 एकड़ में राम मंदिर नहीं बनाया जा रहा इसके उत्तरी हिस्से में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेन में क्या है फर्क? समझें रफ्तार, किराए और कोच का अंतर