एक अरसे के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. तमाम श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम के मंदिर के बनने का बड़ी बेसब्री से इंतजार था . और अब यह इंतजार लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इसी महीने 22 तारीख को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी होना है. जिसमें भारत के प्रधानमंत्री सहित देश के तमाम बड़े दिग्गज भी शामिल होंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए बहुत से श्रद्धालु भी भारत के अलग-अलग शहरों से शामिल होने के लिए आएंगे. इसके लिए रेलवे ने भी खास इंतजाम किए हैं. आईए जानते हैं. अयोध्या के लिए कुल कितनी ट्रेनें चल रही है. 


पूरे भारत से चलेंगी हजार से ज्यादा ट्रेन 


भारतीय रेलवे ने भी अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा देने के लिए हजार से ज्यादा ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह सभी ट्रेनें भारत के अलग-अलग शहरों से चलेंगी. इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू जैसे शहर प्रमुख होंगे. इसके साथ ही रेलवे के अधिकारी ने इस बात की सूचना भी दी कि डिमांड के तहत ही इसमें और बढ़ोतरी की जाएगी. बता दें कि 19 जनवरी से यह सभी ट्रेनें शुरू हो जाएंगी.  


रेलवे स्टेशन  हो रहा है रिनोवेट


भगवान राम का मंदिर बनते ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी हुआ करेगी कि संभाले नहीं समझेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन का काया पलट भी किया जा रहा है. फिलहाल रेलवे स्टेशन में रिनोवेशन का कार्य चल रहा है. कहां जा रहा है रेलवे स्टेशन इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है जो कम से कम यह 50000 से 1 लाख यात्रियों को सुविधा दे सके. रेलवे में इसके साथ ही आईआरसीटीसी को भी अयोध्या में यात्राओं की सहूलियत के लिए जरूरी चीजों के साथ अच्छी कैटरिंग मुहैया के कराने की बात कही है.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में फिर शेख हसीना ने दर्ज की जीत, जानिए आखिर वहां कैसे चुना जाता है पीएम