Indian Passport Colours: एक दशक पहले, हवाई सफर को लग्जरी में गिना जाता था. लेकिन आज समय बदल गया है. हवाई यात्रा में रिकाॅर्ड उछाल देखा जा रहा है. सिर्फ दूसरे राज्य ही नहीं बल्कि विदेश जाने वाली आबादी में भी इजाफा हुआ है. 2022 में करीब 2 करोड़ भारतीय नागरिक विदेश यात्रा पर गए थे. विदेश जाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है पासपोर्ट (Passport). आपने नीले रंग का पासपोर्ट तो देखा होगा. लेकिन भारत सरकार एक नहीं बल्कि 4 अलग रंग के पासपोर्ट इश्यू करती है. विदेश पहुंचने के बाद भी यह काफी जरूरी होते हैं. यह भारतीय नागरिक होने की पहचान होता है. जानते है किस रंग का पासपोर्ट किन लोगों को दिया जाता है.
मरून
इस रंग का पासपोर्ट सबसे ताकतवर होता है. यह भारतीय डिप्लोमैट्स और सीनियर सरकारी अधिकारियों के लिए होता है. सीनियर गर्वनमेंट ऑफिशियल्स जैसे IPS, IAS रैंक के लोग को मरून रंग का पासपोर्ट जारी किया जाता है. इसको पाने के लिए अलग से ऐप्लीकेशन दी जाती है. इसमें व्यक्ति से डिप्लोमेटिक पासपोर्ट की जरुरत पूछी जाती है. इस रंग के पासपोर्ट धारकों को विदेशों में एमबेंसी से लेकर यात्रा के दौरान तक कई सुविधाएं दी जाती हैं. साथ ही देशों में जाने के लिए वीजा की जरुरत नहीं पड़ती. इनका इमिग्रेशन भी सामान्य लोगों की तुलना में काफी जल्दी और आसानी से हो जाता है.
सफेद
यह सरकारी कामकाज से विदेश जाने वाले लोगों को वितरित किया जाता है. यह पासपोर्ट गर्वनमेंट ऑफिशियल को रिप्रजेंट करता है. सरकारी कामकाज से विदेश यात्रा जाने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इसको पाने के लिए एक अलग से ऐप्लीकेशन देनी पड़ती है. इसमें बताना होता है कि आखिर शख्स को इस तरह के पासपोर्ट की जरुरत क्यों है. सफेद पासपोर्ट रखने वालों से कस्टम चेकिंग के समय वैसे ही डील किया जाता है. इनको भी अलग से कुछ सुविधाएं मिलती है. इनको ज्यादा औपचारिकताओं से नहीं गुजरना पड़ता.