कितने साल जीते हैं सांप, सबसे ज्यादा होती है इस सांप की उम्र
सांप दुनिया के सबसे जहरीले जानवरों में से एक है. दुनिया में करीब 3789 प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सांप की उम्र कितनी होती है ?
घर में अक्सर लोग सांप से दूरी बनाने और सावधान रहने के लिए कहते थे. क्योंकि अधिकांश सांप दुनिया के सबसे खतरनाक जहरीले जानवरों में से एक हैं. वहीं कुछ सांप तो इतने खतरनाक होते हैं कि उनका जहर चंद सेकंड में इंसान की जान ले सकते हैं. सांप को लेकर अक्सर उनकी उम्र की बात भी होती है. आज हम आपको तमाम सांप की उम्र के बारे में बताएंगे.
सांप की लाइफ साइकल
• सांप की उम्र जानने से पहले उनकी लाइफ साइकल समझते हैं. सांप की लाइफ साइकल को मुख्य तौर पर 3 स्टेज में बांटा गया है. पहला स्टेज है अंडा है. बता दें कि मादा सांप एक बार में 10 से 15 अंडे देती है और जब तक इन अंडों से सपोले बाहर नहीं आ जाते, उनकी सुरक्षा करती है. सांप की कुछ प्रजातियां ऐसी भी हैं जो अंडे नहीं बल्कि सीधे बच्चे को जन्म देती हैं.
• जानकारी के मुताबिक अमूमन सांप के बच्चे अंडों से 50 से 55 दिन में बाहर आते हैं. कुछ ऐसी प्रजातियां हैं जिनके बच्चे 40 दिन में बाहर आ जाते हैं. लेकिन कुछ सांप ऐसे भी है जो 70 दिन भी लेते हैं. एक बार अंडे से सपोले बाहर आ गए तो मादा सांप को इनकी कोई खास चिंता नहीं रहती. वहीं सपोले छोटे-छोटे कीड़े-मकोड़े खाकर जिंदा रहते हैं और साल भर में उनके शरीर का आकार तकरीबन चार गुना तक बढ़ जाता है.
• सांप के बच्चों का बड़ा होना यह अलग-अलग प्रजाति पर निर्भर करता है. कुछ सांप 2 साल में वयस्क हो जाते हैं तो कुछ 4 साल में होते हैं. एक बार वयस्क होने के बाद सांप साल में कम से कम 2 बार अपनी केचुल छोड़ सकते हैं. कुछ प्रजाति के सांप तो दूसरी प्रजाति के सांप को भी शिकार बना लेते हैं.
सांप की उम्र
विशेषज्ञों के मुताबिक सांप की उम्र उसकी प्रजाति पर निर्भर करती है. सांप की उम्र में उनके खानपान, जेनेटिक्स और पारिस्थितिकी जैसी चीजों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सांप की ज्यादातर प्रजातियों की औसत उम्र 8-10 साल की होती है. बोआ कंस्ट्रिक्टर मतलब बड़ा अजगर एक ऐसी प्रजाति है, जो सर्वाधिक दिन तक जिंदा रहता है. इनकी उम्र लगभग 40 साल तक हो सकती है. ये दुनिया के सबसे लंबे सांप में से एक हैं.
किंग कोबरा
दुनिया में सांप की तमाम प्रजातियों में कोबरा प्रमुख है. भारत में भी जहरीले कोबरा पाए जाते हैं. कोबरा की उम्र अमूमन 25-30 साल के बीच होती है. लेकिन चिड़ियाघर अथवा बंधक बनाकर रखने पर इनकी उम्र 35-40 की भी हो सकती है. वहीं भारत में करैत भी पाया जाता है, जिसकी उम्र 10-15 साल के बीच होती है.
दुनिया में कितनी प्रजाति के सांप
दुनिया भर में करीब 3789 प्रजातियों के सांप हैं. इनकी संख्या में लगातार इजाफा भी हो रहा है, क्योंकि वैज्ञानिक लगातार सांप की नई प्रजातियों की खोज कर रहे हैं. वैज्ञानिकों के मुताबिक सांप की कुल प्रजातियों में सिर्फ 600 प्रजातियों के सांप जहरीले हैं. इसके अलावा बिना जहर वाले या गैर-विषैले सांप हैं. वहीं दुनिया भर में सांप की जितनी प्रजातियां हैं, उसमें से सिर्फ 70 प्रजातियां ऐसी हैं जो समुद्र में रहती हैं. बता दें कि ज्यादातार समुद्री अथवा पानी वाले सांप जमीन पर जीवित नहीं रह सकते हैं, सिर्फ करैत अपवाद है, जो पानी और जमीन दोनों पर रह सकता है.
ये भी पढ़े: लक्षद्वीप को पहले इन नामों से जाना जाता था, जानिए कब मिला इसे अपना आधिकारिक नाम