क्सर आपने गाड़ियों के टायर फटते हुए देखे होंगे. इसके फटने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. बोझा ढोने वाले भारी-भरकम वाहन जैसे बस, ट्रक आदि के टायर ज्यादातर जरूरत से ज्यादा वजन भरने से फटते हैं. बहुत सी बार टायर फटने से बड़े हादसे भी हो जाते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि सैकड़ों टन वजनी हवाई जहाज के टायर क्यों नहीं फटते हैं? एक.सवाल यह भी बनता है कि भारी-भरकम हवाई जहाज करीब 250 km/h की रफ्तार से हवाई पट्टी को छूता है तो ऐसे में इसके टायर कितने दिन चल जाते होंगे? आइए इन्ही सब सवालों के जवाब इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं. 


प्लेन के टायर क्यों नहीं फटते?


आइए पहले यह जान लेते हैं कि हवाई जहाज के टायर आखिर की चीज के बनें होते हैं जो इतने भारी-भरकम वजन को इतनी रफ्तार के साथ उतारने के बाद भी ये फटते नहीं हैं. हवाई जहाज के टायर गाड़ियों के टायर से अलग बनाए जाते हैं. इसके टायरों में रबड़ के साथ कई और पदार्थ जैसे एल्युमीनियम और स्टील को भी मिक्स किया जाता है. हवाई जहाज के टायर में कार के टायर के मुकाबले 6 गुना ज्यादा प्रेशर से हवा भरी जाती है. इसलिए ये इतने वजन के भार को सहन कर पाते हैं.


ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में हर साल कितने एनकाउंटर करती है पुलिस? जानें भारत के मुकाबले कितना कम


कितने दिनों तक हो सकता है एक टायर का इस्तेमाल?


हवाई जहाज के टायर कितने दिन तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं? इस प्रश्न का जवाब थोड़ा पेचीदा हो सकता है, क्योंकि इसके टायर को इस्तेमाल दिनों पर नहीं, बल्कि हवाई जहाज के प्रकार और अन्य चीजों पर निर्भर करता हैं. दरअसल, हवाई जहाज क्षमताओं के हिसाब से कई तरह के होते हैं. कुछ जहाज केवल मालवाहक होते हैं और कुछ यात्री वाहक ऐसे में टायर कितने दिनों तक इस्तेमाल में रहेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह अब तक कितनी फ्लाइट्स कर चुका है. आइए जानते हैं कि एक टायर को कितनी उड़ानों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें:फ्रिज के अंदर कितने दिन तक जिंदा रह सकता है इंसान? जानिए क्या कहता है साइंस


टायरों में भरी जाती है नाइट्रोजन गैस


हवाई जहाज के टायरों में नॉर्मल गैस की बजाय नाइट्रोजन गैस भरी जाती है, क्योंकि नाइट्रोजन गैस बाकी गैसों की तुलना में सूखी और हल्की होती है. इसपर तापमान का असर कुछ खास नहीं पड़ता बाज. जानकर लोग बताते हैं कि हवाई जहाज का एक टायर ही 38 टन वजन के भार को सहन कर सकता है. 


ये भी पढ़ें:US जल्द ही भारत को देगा MQ-9B प्रीडेटर ड्रोन, जानिए आतंकियों के खिलाफ कैसे करता है ये काम


टायरों का इस्तेमाल


हवाई जहाज के एक टायर से 500 बारे टेकऑफ और लैंडिंग की जाती है. इसके बाद इसे अगले 500 बार इस्तेमाल करने के लिए इसपर ग्रिप चढ़ाई जाती है. इस तरह से एक टायर पर कुल सात बार ग्रिप चढ़ाई जा सकती है. इस हिसाब से एक टायर से करीब 3500 बार टेकऑफ और लैंडिंग की जा सकती है. इसके बाद ये टायर किसी काम के नहीं रहते है और इन्हे सेवानिवृत कर दिया जाता है.


ये भी पढ़ें:कहां लगा है दुनिया का सबसे बड़ा बल्ब? वजन इतना ज्यादा कि बिना क्रेन नहीं उठेगा