किसी मोबाइल को कितने साल तक इस्तेमाल करना चाहिए?
अगर किसी स्मार्टफोन को हर वर्ष बदलने की जरुरत पड़ रही है तो उसे एक बेहतर फोन नहीं माना जा सकता है. कोई स्मार्टफोन अच्छा स्मार्टफोन तभी होगा जब उसकी शेल्फ लाइफ 2 साल या उससे अधिक हो.
Smartphone Life: अब तक आपने कितने समय में कितने स्मार्टफोन बदले हैं? चलिए पुरानों की बात नहीं करते हैं, आप यह बताइए इस वक्त आपके हाथ में या आपके बराबर में जो आपका स्मार्टफोन है, उसकी लाइफ कितनी है? इसे कितने साल तक इस्तेमाल करना ठीक रहेगा? अगर आपके पास इन सवालों के जवाब नहीं हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि स्मार्टफोन कब बदलना चाहिए. इसकी लाइफ कितनी होती है. आइए जानते हैं.
कुछ लोग हर साल बदलते हैं फोन
कई लोग तो ऐसे हैं जो हर साल फोन बदल लेते हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो एक साल से भी कम समय में ही अपना फोन बदल डालते हैं. ऐसा करने के पीछे मार्केट में आया फोन का अपग्रेडेड वर्जन या फिर लोगो का शोक भी हो सकता है. हालांकि, कई ऐसे लोग भी हैं जो एक बार फोन खरीद कर उसका कम से कम दो या तीन साल इस्तेमाल करते हैं. यह तो हो गई अलग - अलग टाइप के अलग - अलग लोगो की बात, लेकिन इस सबके बीच यह जानना भी तो जरूरी है कि किसी स्मार्टफोन की शेल्फ लाइफ कितनी होती है.
स्मार्टफोन की शेल्फ लाइफ
एक्सपर्ट्स की मानें तो किसी भी कंपनी के लिए एक स्मार्टफोन ही शेल्फ लाइफ भारत में 9 महीने की होती है. स्पष्ट कर दें कि यहां कंपनी के लिए बात हो रही है. इसका मतलब है की किसी कंपनी के अनुसार. हालांकि, ट्रैडिशनल तौर पर स्मार्टफोन की शेल्फ लाइफ 18 महीने की होती है. कुछ एक्सपर्ट्स यह भी बताते हैं कि इससे पहले स्मार्टफोन मार्केट वार्षिक तौर पर चलती थी. फिर मार्केट में कंपीटिशन बढ़ने लगा, और यह साइकल कम कर दिया गया. इससे स्मार्टफोन कंपनियों को भी फायदा होने लगा.
क्या हर वर्ष स्मार्टफोन बदलना सही है?
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर किसी स्मार्टफोन को हर वर्ष बदलने की जरुरत पड़ रही है तो उसे एक बेहतर फोन नहीं माना जा सकता है. कोई स्मार्टफोन अच्छा स्मार्टफोन तभी होगा जब उसकी शेल्फ लाइफ 2 साल या उससे अधिक हो.
यह भी पढ़ें-