तलाक के बाद कितनी एलिमनी की डिमांड कर सकती है महिला, क्या होता है इसका फार्मूला?
तलाक के बाद एलिमनी की रकम क्या होती है. क्या तलाक के बाद महिलाएं अपने मन मुताबिक एलिमनी की डिमांड कर सकती हैं? जानिए आखिर कौन तय करता है एलिमनी की रकम कितनी होगी.
भारतीय किक्रेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्तांकाविक ऑफिसियली अलग हो चुके हैं. हार्दिक और नताशा के अलग होने के बाद अब सोशल मीडिया पर एलिमनी को लेकर चर्चा हो रही है. सवाल ये है कि तलाक के बाद महिला कितनी एलिमनी की डिमांड कर सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि एलिमनी के लिए क्या फार्मूला है.
एलिमनी
हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए अलग होने की घोषणा की है. अब सवाल ये है कि तलाक होने के बाद हार्दिक को नताशा को कितनी एलिमनी देना पड़ेगा. क्या पति-पत्नी में तलाक होने के बाद पति को एलिमनी देना जरूरी होता है.
क्या होता है एलिमनी?
एलिमनी क्या होता है? बता दें कि तलाक के कारण महिलाओं को काफी सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में तलाक के बाद महिला अपना गुजर-बसर कर सके, इसके लिए वह एलिमनी की मांग कर सकती है. आसान भाषा में एलिमनी का मतलब गुजारा भत्ता होता है. महिलाएं तलाक के बाद या पहले अपनी गुजर-बसर के लिए पति से गुजारा भत्ता मांग सकती हैं. पति गुजारा भत्ता देने के लिए कानूनी तौर पर बाध्य होता है. हालांकि गुजारा भत्ता कितना होगा यह पति और पत्नी दोनों के इंटरेस्ट को ध्यान में रखकर तय किया जाता है.
कैसे तय होती है एलिमनी?
अब सवाल ये है कि एलिमनी की रकम कौन तय करता है. जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी को कितनी एलिमनी देगा यह कोर्ट तय करता है. हालांकि इसके लिए कोर्ट कुछ बातों का खास ध्यान में रखता है. पहला पति की सैलेरी,दूसरा पति की संपत्ति,तीसरी बच्चों की पढ़ाई,चौथा पति के घरवालों का खर्च और पांचवां यदि बच्चे हैं, तो वह किसके साथ रहते हैं. मतलब कोर्ट इस बात को देखता है कि जो लड़का है, उसकी इनकम कितनी है और वो अपनी पत्नी को खर्च के लिए आसानी से कितना दे सकता है. जज ने इन सब चीजों को ध्यान में रखकर ही एलिमनी की रकम तय करते हैं.
क्या पति को भी मिलता है एलिमनी?
अब सवाल ये है कि क्या तलाक के बाद सिर्फ पत्नी को ही एलिमनी की रकम मिलती है या पति भी एलिमनी की मांग कर सकता है. बता दें कि आमतौर पर पति अपनी पत्नी को एलिमनी देता है, लेकिन कुछ मामलों में पत्नी भी अपने पति को एलिमनी देती है. यह स्थिति तब होती है, जब पति की कमाई कम या बेरोजगार होता है और पत्नी की कमाई अधिक होती है.
ये भी पढ़ें: क्या था क्लाउडफेयर आउटरेज? जिसके डाउन होने से ठप हो गई थी दुनिया की तमाम वेबसाइट्स