कार की हेडलाइट्स एक कार के सबसे खास हिस्सों में से एक है. ये न केवल आपको रात में सड़क देखने में मदद करती हैं बल्कि अन्य वाहनों को भी आपके होने के बारे में बताती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेडलाइट्स जलाने से आपकी कार की बैटरी पर क्या असर पड़ता है? चलिए जानते हैं.
कार की हेडलाइट का बैटरी से क्या है रिश्ता?
बता दें कार की बैटरी कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम का एक खास हिस्सा है. यह इंजन को स्टार्ट करने और कार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पावर देने का काम करती है. जब आप कार की हेडलाइट्स जलाते हैं, तो यह बैटरी से बिजली खींचती है. अगर आप लंबे समय तक हेडलाइट्स जलाते रहते हैं, तो बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है और कार स्टार्ट नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: वर्कलोड के चलते लड़की की हुई मौत, जानें किस देश में कराया जाता है सबसे ज्यादा घंटे तक काम
हेडलाइट्स जलाने पर कितनी खर्च होती है बैटरी?
इस सवाल का कोई एक सीधा जवाब नहीं है क्योंकि यह कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे बैटरी की क्षमता एम्पीयर-घंटे (Ah) में मापी जाती है. जितनी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी होगी, उतनी देर तक वो हेडलाइट्स को पावर दे पाएगी. वहीं हेडलाइट्स की शक्ति वाट्स (W) में मापी जाती है. जितनी अधिक शक्ति वाली हेडलाइट्स होंगी, उतनी अधिक बिजली वो खींचेंगी. साथ ही ठंडे तापमान में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है, इसलिए हेडलाइट्स जलाने पर बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो सकती है और अगर आप हेडलाइट्स के साथ-साथ कार के अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी इस्तेमाल कर रहे हैं, तो बैटरी पर अधिक दबाव पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: इस देश में मोटी लड़की से ही की जाती है शादी, बच्चियों को फैट कैंप में भेज देते हैं पेरेंट्स
बैटरी पर असर
अब अगर आपकी कार की बैटरी 50 एएच की है, तो हेडलाइट्स को दो घंटे तक जलाने से लगभग 9.16 एएच की खपत होगी. यह बैटरी की कुल क्षमता का एक छोटा सा हिस्सा है, लेकिन इसके बावजूद यदि आपकी बैटरी पहले से कमजोर है या कई इलेक्ट्रिकल उपकरण चल रहे हैं, तो यह बैटरी की स्थिति को प्रभावित कर सकता है.
वहीं एक सामान्य कार बैटरी की क्षमता आमतौर पर 12 वोल्ट होती है और इसकी रेटिंग आमतौर पर 40 से 70 एएच (Amp-Hour) के बीच होती है. इसका मतलब है कि बैटरी एक एंपेयर की लोड पर लगभग 40 से 70 घंटे तक चल सकती है.
यह भी पढ़ें: ये हैं इतिहास के सबसे अजीबोगरीब अंतिम संस्कार, सुनकर ही खड़े हो जाएंगे रौंगटे