बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के बांद्रा स्थित उनके आवास में एक अज्ञात शख्स ने चाकू से उनके ऊपर हमला किया गया है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सैफ मुंबई के जिस इलाके में रहते हैं, वहां फ्लैट की कीमत क्या है और वो मुंबई का कितना सुरक्षित इलाका है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.


कब हुआ हमला? 


जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे चोर उनके ब्रांदा वाले घर में घुसा था, जहां पर सैफ अली खान सो रहे थे. चोर के घुसने पर नौकरानी ने उसका विरोध किया था, जिसके बाद चोरी ने नौकरानी पर हमला किया. वहीं नौकरानी और हमलावर के बीच हो रही हाथापाई की आवाज सुनकर सैफ अपने रुम से बाहर आए थे, जिसके बाद सैफ ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन हमलावर ने उनके पर हमला कर दिया. सूत्रों के मुताबिक सैफ पर धारदार हथियार से छह बार हमला किया गया है. इस हमले में उनकी गर्दन, बायीं कलाई, छाती पर चोट आई है और चाकू का एक छोटा हिस्सा उनकी रीढ़ की हड्डी में भी लगा है.  


हमले के बाद अस्पताल में भर्ती


जानकारी के मुताबिक इस हमले के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हालांकि ये कहना मुश्किल है कि घटना के समय पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था या कहीं बाहर था. वहीं पुलिस को घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरों से सुराग मिलने की उम्मीद है.


बांद्रा में फ्लैट की कीमत


बता दें कि मुंबई के ब्रांदा में जहां पर ये हमला हुआ है, वो मुंबई का सबसे पॉश इलाका है. सैफ अली खान समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों का वहां पर घर है. सलमान खान भी मुंबई के ब्रांदा में गैलक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. इसके अलावा भी बहुत सारे अभिनेता ब्रांदा में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक सैफ अली खान के घर की कीमत अभी 10 करोड़ से अधिक की है. वहीं ब्रांदा के अधिकांश 1 BHK फ्लैट का किराया हर महीने 3 लाख से 5 लाख के बीच हैं. वहीं कुछ फ्लैट्स का किराया 8 लाख से ज्यादा भी है. वहीं ब्रांदा में ही सलमान खान के गलैक्सी अपार्टमेंट की कीमत 100 करोड़ रुपये बताई जाती है. बता दें किइन तीनों खान के अलावा करण जौहर, जॉन अब्राहम, रणवीर सिंह (पुराना घर), रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करीना कपूर-सैफ अली खान, मलाइका अरोड़ा खान,अनन्या पांडे जैसे तमाम सितारे बांद्रा में रहते हैं.


ये भी पढ़ें:कैसी है सैफ अली खान के मुंबई वाले फ्लैट की सिक्योरिटी, जिसे भेदकर घर में घुसे चोर?