शहरों में कपड़ा धुलने के लिए आज हर घर में वाशिंग मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. इस मशीन को चलाना सबको आता है, लेकिन कुछ ही लोगों को शायद पता होता है कि आखिर इस मशीन में कपड़ा धुलने के लिए डिटर्जेंट पाउडर कितना डालना है. लोगों को लगता है कि अगर कपड़े कम गंदे हैं तो कम पाउडर डालो और कपड़े ज्यादा गंदे हैं तो ज्यादा पाउडर डालो. लेकिन ये बिल्कुल सही नहीं है. अगर आपने कपड़ा धुलते वक्त सही क्वांटिटी में डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया तो आपके कपड़े पूरी तरह से खराब हो सकते हैं.


ज्यादा पाउडर डालने से क्या होता है?


अगर आपने कपड़ा धुलते वक्त मशीन में ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर डाल दिया तो इससे आपके कपड़े खराब हो सकते हैं. इसकी वजह से आपके कपड़ों का रंग उड़ सकता है, यहां तक की आपके कपड़ों पर धुलने के बाद भी सफेद-सफेद दाग दिखाई दे सकते हैं जो देखने में बहुत गंदे लगते हैं. इसके साथ ही कपड़ा धुलते वक्त ज्यादा डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करने की वजह से आपके कपड़ों की लाइफ भी कम हो जाती है.


वाशिंग मशीन में कितना पाउडर डालें


वाशिंग मशीन में कपड़ा धुलते वक्त कितना पाउडर डालना है ये आपको किसी भी डिटर्जेंट पाउडर के पैकेट पर लिखा मिल जाएगा. इसमें साफ लिखा होता है कि अगर आप रोजाना इस्तेमाल होने वाले कपड़े धुल रहे हैं तो आपको लगभग 150 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर वाशिंग मशीन में डालना चाहिए. वहीं अगर आपके कपड़ों में दाग लगा है या फिर वो ज्यादा गंदे हैं तो आपको इन्हें धुलने के लिए वाशिंग मशीन में कम से कम 225 ग्राम डिटर्जेंट पाउडर डालना चाहिए.


अगर वाशिंग मशीन बड़ी है तो क्या करें


ऊपर बताए गए आंकड़े उन वाशिंग मशीन के लिए हैं, जो घरों में इस्तेमाल होते हैं. लेकिन अगर आपका परिवार बड़ा है या फिर आप कपड़े धुलने का काम करते हैं तो आप कपड़ों को धुलने के लिए कितने डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल करेंगे. दरअसल, ऊपर बताए गए डिटर्जेंट पाउडर की क्वांटिटी कपड़ों के वजन पर निर्भर करती है...घर में इस्तेमाल होने वाले वाशिंग मशीन में एक बार में 7 से 9 किलो तक कपड़े धुले जाते हैं, जबकि बड़े वाशिंग मशीन इससे ज्यादा कपड़े धुलते हैं. आपको बस करना ये होगा कि जितने किलो कपड़े की क्वांटिटी बढ़े उसी हिसाब से डिटर्जेंट पाउडर की क्वांटिटी बढ़ा देनी है.


ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बनाया दुनिया का सबसे हल्का पेंट, एक डिब्बे में तो पूरा फ्लैट हो तैयार हो जाएगा