IPL का एक मैच हारने पर मालिकों को कितने रुपये का होता है नुकसान? जान लीजिए जवाब
IPL का ऑक्शन चल रहा है. इस बीच चलिए जानते हैं कि आखिर इसमें अपनी टीम के मैच हारने पर मालिकों को कितना नुकसान उठाना पड़ता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे जाना माना टी20 क्रिकेट लीग है. इसमें शामिल हर टीम के पीछे एक करोड़पति मालिक होता है. आईपीएल में हर मैच का बहुत बड़ा महत्व होता है और एक मैच हारना न केवल टीम के लिए बल्कि मालिकों के लिए भी एक बड़ा झटका होता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर एक मैच हारने से मालिकों को कितने पैसों का नुकसान होता है? चलिए जान लेते हैं.
यह भी पढ़ें: COP 29 मीटिंग में बड़ा खुलासा! 1.2 ट्रिलियन का खाना हर साल हो रहा बर्बाद, चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने
कहां से आता है आईपीएल का पैसा?
IPL का पैसा कई जगहों से आता है, जिसमें मीडिया अधिकार, स्पॉन्सरशिप, टिकट बिक्री और मर्चेंडाइज शामिल होते हैं. दरअसल किसी भी आईपीएल मैच के टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों की नीलामी से अच्छी खासी कमाई होती है. इसके अलावा अलग-अलग कंपनियां आईपीएल टीमों और मैचों को स्पॉन्सर करती हैं, जिससे राजस्व बढ़ता है. साथ ही स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकट बेचकर भी कमाई होती है और टीम की जर्सी, बैट, बॉल आदि बेचकर भी आय होती है.
IPL में एक मैच हारने पर मालिकों को कितना होता है नुकसान
आईपीएम में एक भी मैच हारने पर उसके मालिकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है. दरअसल टीम को बनाने के लिए उसका मालिक एक-एक खिलाड़ी को करोड़ो और लाखों रुपये में खरीदता है. इसके अलावा उसकी ब्रांडिंग और मैच को आयोजित करने में बड़ा खर्चा होता है. ऐसे में यदि एक भी मैच टीम हारती है तो उसके मालिक को बड़ा नुकसान होता है. वो कैसे चलिए जानते हैं.
यह भी पढ़ें: जन्म के वक्त कितना बड़ा होता है शिशु का पेट, एक बार में कितना दूध पी सकता है?
मैच हारने का उस टीम के मालिक पर क्या प्रभाव पड़ता है?
हर मैच में जीत और हार का असर टीम के ब्रांड और उसके स्पॉन्सर्स पर पड़ता है. अगर कोई टीम लगातार हार रही है, तो उसके ब्रांड की इमेज पर असर पड़ता है. इसका असर सीधे तौर पर स्पॉन्सर्स और ब्रांड एंबेसडर के सौदों पर पड़ता है. ब्रांड्स आमतौर पर उस टीम के साथ जुड़े रहने के लिए एक्साइटेड रहते हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हो.
स्पॉन्सर्स को ध्यान में रखते हुए एक टीम का लगातार हारना उनकी पॉर्टनरशिप को खतरे में डाल सकता है. उदाहरण के लिए, एक मैच हारने के बाद टीम का स्पॉन्सरशिप के पैसे (sponsorship expenses) कम हो सकते हैं. एक टीम अगर 10-12 मैचों में से 6-7 मैच हार जाए, तो उस टीम के मालिकों को स्पॉन्सर्स से मिलने वाली रकम में कम हो सकती है, जो कि करोड़ों रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा लगातार मैच हारने वाली टीम को देखने के लिए स्टेडियम में दर्शक भी कम आते हैं जिससे टिकट की बिक्री पर असर पड़ सकता है. साथ ही टीम की हार से केवल मैच का प्रदर्शन प्रभावित नहीं होता, बल्कि उससे कमाए जाने वाले पैसों पर भी असर पड़ता है. इसे ध्यान में रखते हुए, अगर एक मैच हारने के बाद दर्शक कम होते हैं, तो टीम के मालिकों को 5-10 लाख रुपये तक का नुकसान हो सकता है. साथ ही मालिकों को इस बात का नुकसान हो सकता है कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उन्हें काफी बड़ी राशि (करीब 10-20 करोड़ रुपये तक) जीतने के रूप में मिल सकती है, लेकिन यदि टीम लगातार हार रही है, तो यह राशि कम हो जाती है.
एक मैच हारने पर मालिकों को कितना होता है नुकसान?
आईपीएल टीमों के मालिकों को एक मैच हारने के बाद होने वाले नुकसान का अनुमान करना मुश्किल होता है, क्योंकि यह कई तरह की चीजों पर निर्भर करता है. लेकिन अगर हम सामान्य अनुमान के आधार पर बात करें तो एक मैच हारने के बाद मालिकों को 2 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो सकता है, जो कि स्पॉन्सर्स, टिकट बिक्री, मीडिया प्रसारण और बोनस में कमी से जुड़ा हुआ होता है.
यह भी पढ़ें: क्या मंगल ग्रह पर बिना पानी के भी रह सकते हैं लोग? जानिए क्या कहता है साइंस