कितने रुपये में आता है एक बुलेटप्रूफ शीशा? जानें क्या इसे खरीदने के भी हैं कोई नियम
अभिनेता सलमान खान ने अपने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बुलेट प्रफू शीशा लगवाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शीशा कितने रुपये का आता है और इसको लगवाने के लिए क्या नियम हैं.
अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. दरअसल सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी में बुलेटप्रूफ शीशा लगाया गया है. इस खबर के आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पूछ रहे है कि ये बुलेटप्रूफ शीशी कितने का आता है और इसकी कितनी सुरक्षा मिलती है. आज हम आपतो बताएंगे कि एक बुलेटप्रूफ शीशी कितने रुपये का आता है.
बुलेट प्रूफ शीशा
बता दें कि जैसा नाम है बुलेट प्रूफ, वैसे ही ये कांच बंदूक की लगने वाली गोली को रोकता है. ये शीशा इतना मजबूत होता है कि इसमें लगने वाली गोली भी इसको पार नहीं कर पाती है. सुरक्षा के लिहाज से कई जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. कई वीवीआई और बिजनसमैन इस शीशे को अपने घरों के बाहर, ऑफिस समेत अपनी कार के शीशों पर लगवाते हैं. जिससे उन्हें सुरक्षा मिलती है. बता दें कि सामान्य कांच की तुलना में बुलेट प्रूफ कांच ज्यादा मोटा और मजबूत होता है.
बुलेटप्रफू शीशा होता है मजबूत
बुलेटप्रफू शीशा सुरक्षा के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है. इसमें लगने वाली गोली इसको पार नहीं कर पाती है. बता दें कि इस कांच में कई प्रकार के कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें पॉलिकार्बोनेट, लैमिनेटेड ग्लास, और सैफीयर शामिल है. बता दें कि यह कांच आमतौर पर एक से अधिक परतों में होता है, जिस कारण गोली के प्रभाव से कांच नहीं टूटता है.
कितने का आता है बुलेटप्रफू शीशा
अब सवाल ये है कि बुलेटप्रफू शीशा कितने रूपये का आता है? बुलेटप्रफू शीशा भी अलग-अलग रेट का होता है. इसका रेट कांच के प्रकार, मोटाई, और डिजाइन पर निर्भर करता है. जानकारी के मुताबिक घर में बुलेट प्रूफ कांच लगवाने का खर्च लगभग ₹5000 से ₹10,000 प्रति वर्ग फीट होता है. हालांकि अगर कांच की मोटाई और क्वालिटी में बदलाव होता है, तो ये खर्च और भी बढ़ सकता है. भारत में अपनी सुरक्षा के उद्देश्य से कोई भी व्यक्ति इसको लगवा सकता है.
गोली का नहीं होता असर
बता दें कि बुलेटप्रफू शीशा पर गोली लगने से वो वहीं रूक जाती है. आसान भाषा में कहा जाए तो बुलेटप्रफू शीशा आसानी से नहीं टूटता है और एक बार में गोली उसको आर-पार नहीं कर पाती है. हालांकि सैन्यकर्मियों समेत अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल होने वाल बुलेटप्रफू की क्वालिटी भी अलग होती है. कुछ बुलेटप्रूफ शीशों पर बार-बार एक ही जगह पर गोली लगने से वो टूट जाते हैं और कुछ लंबे समय तक नहीं टूटते हैं.
ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में स्पेस वॉक के लिए स्पेस स्टेशन से बाहर आएंगी सुनीता विलियम्स, जानें ये क्या होता है