हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें देखा जा सकता था कि एक इंसान जेटपैक सूट पहने हवा में उड़ रहा है. यह इंसान कोई और नहीं बल्कि ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के फाउंडर रिचर्ड ब्राउनिंग थे, जिन्होंने इंडियन आर्मी को डेमो देने के लिए आगरा में उड़ान भरी थी. बताया जा रहा है कि भारत अपने सैनिकों को और सशक्त बनाने के लिए उन्हें इस जेटपैक सूट से भी लैस करने वाला है.


अभी फिलहाल भारत सरकार ने सिर्फ 48 जेटपैक सूट खरीदने का टेंडर जारी किया है, लेकिन भविष्य में यह आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है. आपको बता दें अगर भारतीय सैनिक इस आधुनिक तकनीक से लैस होंगे तो वह किसी भी जगह पर आसानी से पहुंच सकते हैं. उन जगहों पर भी सैनिक उड़कर पहुंच जाएंगे जहां हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर को पहुंचने में समस्या आती है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस जेटपैक सूट में कौन सी तकनीक इस्तेमाल होती है और इसकी कीमत क्या है.


इस सूट को किसने तैयार किया है


आपको बता दें इस जेटपैक सूट को ब्रिटिश कंपनी ग्रेविटी इंडस्ट्रीज ने तैयार किया है. चीन की ओर से बढ़ते खतरे को देखकर भारत सरकार ने अपने सैनिकों के लिए इस सूट का टेंडर जारी किया है. यह सूट 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सैनिकों को हवा में उड़ा सकती है और वह जहां चाहें उन्हें बहुत ही सेफ तरीके से लैंड करा सकती है.



इस जेटपैक सूट की कितनी कीमत है


मीडिया में छपी जानकारी के मुताबिक, इस एक जेटपैक सूट की कीमत लगभग 3.4 करोड रुपए है. इस सूट को वर्ल्ड फास्ट नाम दिया गया है. इस सूट में 5 गैस टरबाइन को भी अटैच किया गया है. जिनकी मदद से सैनिक हवा में उड़ते हैं. सबसे बड़ी बात कि इस सूट को पहन कर कोई भी सैनिक 12000 फीट ऊंचाई तक जा सकता है. हालांकि इसमें जो बात सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली है, वह यह है कि इस सूट को केवल वही पहन कर उड़ सकता है जिसका वजन 80 किलोग्राम के आसपास हो.


ब्रिटेन की नेवी भी कर चुकी है इसका ट्रायल



ऐसा नहीं है कि केवल भारतीय सैनिक ही इस सूट को पहनेंगे. ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने भी जेटपैक सूट का ट्रायल कर लिया है. 3 महीने पहले ही ब्रिटेन की रॉयल नेवी ने अपने ट्रायल का एक वीडियो भी जारी किया था. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रॉयल नेवी के जवान जेटपैक सूट पहने एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ के चारों ओर उड़ान भर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: मिल गया बौनों का देश! खुदाई में मिली ममी से लेकर जिंदा इंसान तक...यहां सब बौनें हैं