पाकिस्तान में महंगाई दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ती ही जा रही है. जिसके चलते वहां आम आदमी खासी दिक्कतों से होकर गुजर रहा है. कहा जा रहा है कि फिलहाल पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. देश में महंगाई 30 फीसदी के पार हो गई है और इस महंगाई को कंट्रोल करने के लिए देश की सरकार भी नाकाम साबित हो रही है. वहां पेट्रोल 331.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल के दाम 331.38 रुपए पर पहुंच गए हैं. ऐसे में देश में मिलने वाले वाहनों की कीमत भी बढ़ती जा रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में हर आम आदमी को सुविधाजनक लगने वाली एक्टिवा की कीमत क्या है. यदि नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं.
पाकिस्तान में क्या है एक्टिवा की कीमत
एक्टिवा एक ऐसा वाहन है जो आम से लेकर खास आदमी को भी बेहद सुविधाजनक लगता है. महिलाओं के लिए एक्टिवा बेहद सुविधाजनक टू व्हीलर तो मानी ही जाती है लेकिन इसके कंफर्ट के चलते पुरुष भी इसे खासा पसंद करते हैं. वहीं भारत में इस वाहन की कीमत 80 हजार रुपए से शुरू होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं यही एक्टिवा पाकिस्तान में किस कीमत पर मिलती है.
दरअसल पाकिस्तान में एक्टिवा की कीमत 2,60,712 रुपए है. हालांकि ये कीमत एक्टिवा 6जी बेस मॉडल की है. जो 5जी से ज्यादा एडवांस है. हालांकि भारत में एक्टिवा 6जी की कीमत 80 हजार से शुरु होती है. जो पाकिस्तान के मुकाबले काफी कम है.
भारत की तुलना में 5 गुना ज्यादा है महंगाई
भारत से महंगाई के मोर्चे पर पाकिस्तान की तुलना की जाए तो भारत से पाकिस्तान में लगभग 5 गुना ज्यादा महंगाई है. पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान तो छू ही रहे हैं इसके अलावा वहां घरेलू गैस सिलेंडर के दाम लगभग 3079.64 हो गए हैं. वहीं देश में दूध 200 रुपए प्रति लीटर तौ चिकन के दाम 800 रुपए प्रति किलो हैं. ऐसे में वहां बढ़ती महंगाई से देश का आम नागरिक परेशान है.
यह भी पढ़ें: यहां दान में पैसा या गोल्ड नहीं... नशे के आइटम भी चढ़ाते हैं लोग! अजीब है इस मंदिर की कहानी