Elephant: अगर किसी शहर में हाथी आ जाए, तो बच्चों सहित बड़ों में भी उसे देखने का उत्साह भर जाता है. ऐसा होना भी लाजमी है, क्योंकि इस विशालकाय जानवर की बनावट बिल्कुल अलग होती है. यह एक बड़े आकार का जीव है. ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि हाथी आखिर खाता क्या होगा और कितना खाता होगा? आज इस आर्टिकल में हम यही जानने की कोशिश करेंगे कि हाथी की डाइट कितनी होती है. आमतौर पर यह कितने खा लेता है और कितना पानी गटक जाता है.
क्या खाता है हाथी?
WWF के अनुसार, हाथी का खाना मौसम और उनकी आदत पर निर्भर करता है. वैसे आमतौर पर हाथी पत्ते, टहनियां, छाल, जड़, फल, फूल आदि खाते हैं. यहां तक के जब मौसम में नमी कम होती है, तो लकड़ी वाला भाग भी खाने की कोशिश करते हैं. कभी-कभी तो ये पूरा पेड़ खाने की कोशिश करते हैं. लेकिन हां, यह तय है कि हाथी हमेशा शाकाहारी भोजन ही करता है. भारत में पाए जाने वाले पालतू हाथी रोटी भी खा लेते हैं. इसके अलावा,
हाथी के भोजन में गन्ना, भूसा और केले आदि भी शामिल हैं.
एक दिन में कितना खा सकता है?
कोई इंसान जितना खाना महीनों में खा पाएगा, उतना खाना हाथी एक ही दिन में चट कर सकता है. हाथी स्वाभाविक रूप से शुद्ध शाकाहारी होते हैं यानी ये पौधे, झाड़ियां, फल आदि ही खाते हैं. विशाल शरीर होने के कारण, इन्हे पोषण के लिए खाना भी अधिक ही चाहिए होता है. WWF के अनुसार, हाथी को रोजाना औसतन 150 किलोग्राम खाने की जरूरत होती है. अधिक भूखा होने के स्थिति में यह इसकी दोगुनी मात्रा में भी खा सकता है.
कितना पानी पीता है?
वहीं, बात अगर पानी की करें, तो हाथी एक दिन में करीब 45-50 लीटर पानी पी जाता है. भोजन की मात्रा हाथी के ठिकाने, भोजन की उपलब्धता आदि पर भी निर्भर करती है. गर्म इलाकों में हाथी ज्यादा पानी पीता है. आपको बता दें कि पत्तों और झाड़ियों पर निर्भर रहने वाले हाथी भोजन और पानी की तलाश में रोजाना 10 से 20 किमी आसानी से चल जाते हैं. नामीबिया की एक रिपोर्ट तो यहां तक भी कहती है कि वहां भोजन और पानी की तलाश में हाथी 100 किमी तक चले जाते हैं. हाथी के दिन का ज्यादातर समय खाने में ही जाता है.
यह भी पढ़ें - कंस्ट्रक्शन साइट पर बिल्डिंग्स को हरे रंग के कपड़े से क्यों ढका जाता है? जानिए इसके पीछे की वजह