(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हेलीकॉप्टर किराए पर लेने का कितना आता है खर्च,एक घंटे के लग जाएंगे इतने रुपये
देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां लगातार जारी है. इस दौरान अधिकांश राजनीतिक दल एविएशन कंपनी से हेलीकॉप्टर किराया पर लेते हैं. क्या आप जानते हैं कि हेलीकॉप्टर बुकिंग का चार्ज कितना होता है?
देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों से जारी है. जहां एक तरफ चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार मे व्यस्त हैं. चुनाव प्रचार के दौरान अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता हेलीकॉप्टर बुक करके चुनाव प्रचार करते हैं. लेकिन सवाल ये है कि किसी भी एविएशन कपंनी से हेलीकॉप्टर बुक करने का खर्च कितना आता है.
कितना आता खर्च
बता दें कि हेलीकॉप्टर बुकिंग में होने वाला खर्चा हर हेलीकॉप्टर और उसकी दूरी के आधार पर तय होता है. दरअसल अभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा हेलीकॉप्टर की बुकिंग की जा रही है, इसमें अलग अलग सीट के हेलीकॉप्टर शामिल है. वैसे अधिकतर पायलट समेट तीन लोगों के बैठने वाले हैलीकॉप्टर चलन में हैं. वहीं हेलीकॉप्टर की बुकिंग के पैसे हर घंटे के आधार पर तय होते हैं.
अरिहंत हेलीकॉप्टर सर्विस के प्रवीण जैन के मुताबित सभी हेलीकॉप्टर एजेंसी सबसे पहले दो घंटे की बुकिंग के साथ मिनिमम चार्ज लेते हैं. ये करीब 2 से ढ़ाई लाख रुपये के बीच होता है. इसमें आप दो घंटे तक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद ये रेट 50 हजार से 60 हजार रुपये प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ जाता है. इसके अलावा भी कई अन्य चार्ज और टैक्स इसमें शामिल होते हैं.
आम आदमी भी करते हैं हेलीकॉप्टर बुक
आज के दौर में सरकार और राजनीतिक पार्टियों के अलावा आम इंसान भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर रहे हैं. इसमें खासकर शादियों के समय एंट्री या विदाई के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो रही है. बुकिंग के दौरान सभी कंपनी के हेलीकॉप्टर बुकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं.
हेलीकॉप्टर लैंडिंग
बता दें कि हेलीकॉप्टर बुंकिंग के साथ ही यह भी तय किया जाता है कि हेलीकॉप्टर कहां लैंड करवाना है. इसके आधार पर आगे की बुकिंग की जाती है. दरअसल पहले हेलीकॉप्टर लैंड करवाने के लिए शहर के डीएम से परमिशन लेनी पड़ती थी, लेकिन अब इन नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है. इससे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग आसानी से करवाई जाती है.
पांच सीटर की मांग ज्यादा
बता दें कि सुरक्षा कारणों से 4-5 सीटर होने से डबल इंजन वाले हेलिकॉप्टर की डिमांड सबसे ज्यादा होती है. वहीं 6 सीटर वाले चॉपर की एक घंटे की उड़ान के लिए एक से सवा लाख रु. तक का किराया लिया जा रहा है. वहीं अगुस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के लिए साढ़े तीन लाख रु. प्रति घंटे उड़ान के लिए चार्ज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दुबई में बाढ़ के हालात! जानिए वहां कितनी बारिश होने पर ही ऐसे हालात हो गए हैं?