कार, बाइक, बस इनकी कीमत तो सब जानते हैं, आपको पता है एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है?
Cost of Train: भारत में हर रोज हजारों ट्रेन चलती हैं. आपने भी सैकड़ों बार ट्रेन में सफर किया होगा, लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक ट्रेन की कीमत क्या होती है?
Cost of Train: आपको कार की कीमत पता होगी. आपको पता होगा कि एक मोबाइल कितने में आता है. पर क्या आपको पता है एक ट्रेन की कीमत कितनी होती है. क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन बनाने में कितना खर्च आता है. कोई बात नहीं, हम आपको बता रहे हैं एक पूरी ट्रेन और एक इंजन बनाने का खर्च. इतना ही नहीं, हम आपको वंदे भारत ट्रेन और बुलेट ट्रेन की कीमत के बारे में भी बताएंगे.
वंदे भारत की कीमत
देश में फिलहाल 5 रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं. देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर ऑपरेट हुई थी. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक नई जनरेशन की एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपये है.
बुलेट ट्रेन की कीमत
भारत में जल्द ही आम ट्रेन की जगह बुलेट ट्रेन दौड़ेगी. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है. आने वाले कुछ सालों में यह शुरू भी हो जाएगी. लेकिन, उससे पहले हम आपको बता दें कि एक बुलेट ट्रेन को तैयार होने में कितना खर्च आता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बुलट ट्रेन को बनाने में कुल 60,000 करोड़ का खर्च आता है. वहीं देश में चलने वाली हाईस्पीड राजधानी ट्रेन की कीमत की बात करें तो यह तकरीबन 75 करोड़ रुपए के आस-पास आती है. यानि एक बुलेट ट्रेन की कीमत में भारत 800 राजधानी ट्रेन खरीद सकता है.
ट्रेन के कोच की क्या कीमत होती है
भारतीय रेलवे में इस वक्त दो तरह के कोच इस्तेमाल हो रहे हैं. एक जो पहले से इस्तेमाल हो रहा है, इसे आईसीएफ कोच कहते हैं और दूसरा नया वाला, जिसे एलएचबी कोच कहते हैं. आप अगर ट्रेन से सफर करते हैं, तो शायद आपने दोनों कोच को देखा होगा. इन दोनों की बनावट और सुविधाओं में अच्छा खासा फर्क है. हालांकि, इसके साथ दोनों की कीमत में फी बड़ा फर्क है.
पुराने वाले आईसीएफ कोच की कीमत
आईसीएफ (ICF) कोच में आपको उतनी सुविधाएं और साज-सज्जा नहीं मिलेगी जितना एलएचबी कोच में मिल जाएगी. आईसीएफ के स्लीपर कोच की कीमत की बात करें तो यह 79.31 लाख रुपए है. वहीं जनरल क्लास के कोच की कीमत 72.16 लाख होती है. एसी कोच इनसे महंगा होता है और इसकी कीमत 1.5 करोड़ होती है. जबकि, पार्सल वैन कोच की कीमत 56.76 लाख होती है. लगेज और ब्रेक वैन कोच की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 68.26 लाख रुपए होती है. यह सामान एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में काम आता है.
नए एलएचबी कोच की कीमत
नए वाले एलएचबी (LHB) कोच की कीमत की बात करें तो इसमें स्लीपर कोच की कीमत 1.68 करोड़ रुपए होती है. जनरल एलएचबी कोच की कीमत 1.67 करोड़ रुपए होती है. एस3 टियर एलएचबी कोच की कीमत 2.36 करोड़ रुपए होती है. जबकि, एसी2 टियर कोच की कीमत 2.30 करोड़ रुपए होती है. वहीं एसी फर्स्ट क्लास वाले कोच की कीमत भी 2.30 करोड़ रुपए ही होती है. हालांकि, लगेज-पार्सल और जनरेटर कार कोच की कीमत थोड़ी ज्यादा लगभग 3.03 करोड़ रुपए होती है. वहीं पैंट्री कार की कीमत 2.32 करोड़ रुपए होती है.
ट्रेन के इंजन की क्या कीमत होती है
आपने ट्रेन की कीमत जान ली, उसके कोच की कीमत जान ली, लेकिन इन सब को जो लेकर चलती है उस इंजन की कीमत के बारे में जानते हैं आप? नहीं जानते, कोई बात नहीं. दरअसल, ट्रेन के इंजन भी दो प्रकार के होते हैं. एक इलेक्ट्रिक और दूसरा वो जो डीज़ल से चलता है. इलेक्ट्रिक वाले इंजन को वैप-7 (WAP-7 ) कहते हैं, इसकी कीमत 12.38 करोड़ रुपए होती है. वहीं डीज़ल वाले इंजन को वैप-4डी (WDP-4D) कहते हैं, इसकी कीमत 13 करोड़ रुपए होती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में जमीन खरीदने के क्या नियम हैं? क्या आप खरीद सकते हैं मनचाही जमीन