सोने से बने आभूषण से लेकर सोने की हर चीज हर किसी को पसंद होती है. कई बार अरबपति अपनी शानो शौकत दिखानेे के लिए घर की कुछ चीजें सोने से बनवाते हैं. वहीं दुबई के कुछ शेख तो कार भी सोनेे की बनवा लेेते हैं. हालांकि उसकी कीमत करोड़ों में होती है. वहीं कई देशों की सरकारें भी अपने पास गोल्ड रिजर्व करके रखती हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि खनन के जरिए 1,90,000 टन सोना धरती से निकालने के बाद भी अब धरती पर कितना गोल्ड बचा है. यदि नहीं तो चलिए जान लेेते हैं.
धरती पर बचा है कितना गोल्ड?
बता दें कि धरती से अब तक 1,90,000 सोने का खनन किया जा चुका है. इसके बाद भी धरती अपने गर्भ में सोना छुपाए हुए हैं. अनुमान है कि फिलहाल धरती में फिलहाल कुल 50 हजार टन सोना रिजर्व है. जिसे खनन के जरिए निकाला जा सकता है.
किस देश की सरकार के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड
वहीं यदि आप ये सोच रहे हैं कि किस देश के पास सबसेे ज्यादा गोल्ड रिजर्व होगा, तो बता दें दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व अमेरिका के पास है. जिसके पास 8,133.46 टन सोने का भंडार है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जर्मनी का नाम आता है. जिसके पास 3,352.65 टन सोना रिजर्व है. जिसकेे बाद तीसरे नंबर पर इटली का नाम आता है. इटली केे पास 2,451.84 टन गोल्ड रिजर्व है.
भारत केे पास है कितना सोना?
भारत की बात करें तो हमारे देश के पास 803.58 टन सोना रिजर्व है. गोल्ड रिजर्व की लिस्ट में भारत 9वें नंबर पर आता है. वहीं सोनेे की बढ़ती मांग को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में खासा इजाफा देखने को मिल सकता हैै.