अब तक कितनी कम हो गई पृथ्वी के घूमने की स्पीड, जब थम जाएगी धरती तो क्या होगा?
पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है, ये बात सभी लोगों को पता होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी के घूमने की स्पीड पहले से कम हो रही है. जी हां, जानिए अभी तक कितनी स्पीड कम हुई है.

पृथ्वी अपने अक्ष पर भी घूमती है, ये बात हम सभी जानते हैं. पृथ्वी को घूमने में 24 घंटे का वक्त लगता है. इसी वजह से धरती पर एक दिन 24 घंटे का होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले समय में दिन 24 की जगह 25 घंटे हो सकता है. जी हां, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक पृथ्वी के घूमने की स्पीड पहले से कम हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे धरती पर क्या प्रभाव पड़ेगा.आज हम आपको उसके पीछे की वजह बताएंगे.
पृथ्वी के घूमने की स्पीड
पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है और इसका एक चक्कर 365 दिनों में पूरा होता है. ये हम सभी को पता है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि आखिर पृथ्वी घूमती कितनी स्पीड से है? आज हम आपको इसका जवाब देंगे. स्पेस डॉट कॉम के मुताबिक पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 67,100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है. यदि किसी डाटा को किमी प्रति सेंकड में समझा जाएगा, तो पृथ्वी सूर्य के चारों ओर 30 किलोमीटर प्रति सेकंड की गति से परिक्रमा करती है.
पृथ्वी के घूमने की स्पीड पहले से हुई कम?
अब सवाल ये है कि क्या पृथ्वी के घूमने की स्पीड पहले से कम हुई है. जिसका जवाब है हां. पृथ्वी के घूमने की गति में परिवर्तन हो रहा है, लेकिन यह बहुत धीमी गति से हो रहा है. दरअसल लाखों साल पहले एक पृथ्वी दिवस लगभग 22 घंटे का होता था. लेकिन पृथ्वी की गति एक अरब से अधिक वर्षों से कम होती जा रही है , हर शताब्दी में दिन लगभग 2 मिलीसेकंड बढ़ रहे हैं. बता दें कि यह धीमापन समुद्री धाराओं, ज्वार और पृथ्वी की सतह पर खींची जाने वाली हवा द्वारा बनाए गए घर्षण के कारण होता है. हालांकि ग्लोबल वार्मिंग से चीजें फिर से तेज़ हो सकती हैं.
पृथ्वी घूमना बंद कर दे क्या होगा?
बता दें कि पृथ्वी का घूमना बंद होना बिना किसी बाहरी बल के असंभव है. लेकिन अगर पृथ्वी घूमना बंद कर दे, तो वायुमंडल पृथ्वी की गति से घूमता रहेगा, इसलिए सतह पर स्थिर नहीं रहने वाली कोई भी चीज़ जिसमें पेड़ और इमारतें शामिल हैं, तेज़ हवाओं द्वारा बह जाएंगी. वहीं ग्रह के प्रत्येक भाग को छह महीने तक लगातार सूर्य की रोशनी और छह महीने तक अंधकार मिलेगा.
ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान का नागरिक भारत में कर सकता है नौकरी? क्या है नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

