देश में आईपीएल का मैच जारी है. कुछ क्रिकेट प्रेमी हर दिन अपनी फेवरेट टीम पर दांव लगाते हैं, इसमें कुछ लोग उस दांव पर जीतते हैं, तो वहीं कुछ लोग हारते हैं. आप सभी लोगों ने ड्रीम 11 का नाम जरूर सुना होगा, ड्रीम 11 पर अधिकांश लोग मैच में पैसा लगाते हैं. आसान भाषा में इसे आप बैंटिग करना या सट्टा भी कह सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर दिन इस पर लगभग कितना पैसा लगता है.
ड्रीम 11
सबसे पहले ये जानते हैं कि आखिर ये ड्रीम 11 किसका है और इसकी कमाई कितनी होती है. बता दें कि ड्रीम 11 की शुरूआत हर्ष जैन ने की थी. हर्ष एक भारतीय बिजनेसमैन हैं, जिन्होंने 2008 में अपने दोस्त भावित शेठ के साथ ड्रीम 11 की शुरूआत की थी. उनके ऐप ने आईपीएल और अन्य क्रिकेट टूर्नामेंट की सफलता के साथ बड़ी कमाई की है. आज ड्रीम11 8 अरब डॉलर (65,000 करोड़ रुपये) की कंपनी है. वहीं ड्रीम 11 प्लेटफॉर्म पर इसके लगभग 150 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.
ड्रीम 11 से कमाई
किक्रेट प्रेमी ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसा कमाते हैं. अभी आईपीएल चल रहा है, इसलिए अधिकांश लोग आईपीएल में पैसा लगा रहे हैं. सिर्फ व्यूवर्स पैसा लगा ही नहीं रहे हैं, बल्कि जमकर पैसा कमा भी रहे हैं. दरअसल मैच के दौरान ड्रीम 11 समेत कई अन्य ऐप पर लोग पैसा लगाकर जमकर सट्टेबाजी करते हैं. इस दौरान बहुत लोग करोड़ों रुपये जीतते भी है.
क्या कहता है आंकड़ा
जानकारी के मुताबिक साल 2016 में ड्रीम 11 एप पर खेलने वाले 350 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं 17 अक्टूबर 2023 तक ड्रीम 11 ने भारत में 100 से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाया था. ड्रीम 11 पर अधिकांश लोग अपनी टीम बनाकर जीत हासिल करते हैं.
कंपनी की कैसे होती है कमाई
बता दें कि साल 2021 में ड्रीम 11 की कमाई 2,554 करोड़ रुपये थी. साल 2022 में ये कमाई बढ़कर 3,841 करोड़ पहुंच गई थी. वहीं ड्रीम 11 को बैंक खाते में पड़े पैसे के ब्याज से करीब 224 करोड़ रुपये मिले हैं. जानकारी के मुताबिक रोजाना 16 करोड़ से ज्यादा लोग ड्रीम 11 के साथ खेलते हैं.
कटता है टीडीएस
बता दें कि ड्रीम 11 सेल जो रकम आप जीतते हैं, उस पर टीडीएस कटता है. वहीं ड्रीम 11 पर 50 रुपये से 1 करोड़ रुपये तक निवेश किया जा सकता है. एक दिन में कोई भी व्यक्ति तीन बार में तीन करोड़ तक मैच में निवेश कर सकता है. हालांकि जीती हुई राशि पर 30 प्रतिशत का टीडीएस कटता है.
ये भी पढ़ें: Vegan Diet: क्या होती है वीगन डाइट, ये शरीर के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक