भारत में मंत्री और विधायक जनता के प्रतिनिधि होते हैं. सरकार द्वारा उन्हें अपने कामकाज के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं, जिनमें से एक है सरकारी गाड़ी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन मंत्रियों और विधायकों को अपनी सरकारी गाड़ी के लिए पेट्रोल-डीजल के लिए भी पैसे दिए जाते हैं? अब सवाल ये उठता है कि आखिर सरकारी गाड़ी के लिए उन्हें कितने पैसे मिलते हैं? चलिए इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.


मंत्री और विधायक को मिलने वाले भत्ते


भारत में राज्य और केंद्र सरकारें अपने मंत्रियों और विधायकों को कई तरह की सुविधाएं प्रदान करती हैं. इनमें से एक है गाड़ी का इंतजाम, जो सरकारी कामकाज में इस्तेमाल होती है. मंत्री और विधायक को सरकारी गाड़ी दी जाती है, जिसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है. इसके अलावा, इनकी यात्रा के लिए पेट्रोल और डीजल की लागत भी सरकार द्वारा पूरी की जाती है.


यह भी पढ़ें: स्पेस में फंसने के बाद क्या एक ही स्पेससूट में महीनों तक रहते हैं एस्ट्रोनॉट्स? ये रहा जवाब


पेट्रोल और डीजल के लिए दिया जाने वाला भत्ता


विधायकों और मंत्रियों को मिलने वाली पेट्रोल-डीजल की राशि राज्य के नियमों और कानूनों पर निर्भर करती है. आमतौर पर, यह राशि हर साल तय की जाती है. साथ ही हर राज्य का विधायिका या मंत्रालय अपने स्तर पर यह तय करता है कि विधायकों या मंत्री को सालाना कितने लीटर पेट्रोल-डीजल की सुविधा दी जानी है.


उदाहरण के तौर पर, कुछ राज्यों में हर मंत्री या विधायक को हर महीने 1000-1500 रुपये पेट्रोल या डीजल की राशि दी जाती है, वहीं कुछ राज्यों में यह राशि कुछ ज्यादा हो सकती है. इसके अलावा, कुछ राज्यों में यह सुविधा तय की जाती है कि मंत्री या विधायक अपनी गाड़ी के लिए सरकारी पेट्रोल पंप से ही ईंधन ले सकते हैं, वहीं अन्य राज्यों में उन्हें इसे बाजार मूल्य पर भी खरीदने की अनुमति दी जाती है.


यह भी पढ़ें: यह है दुनिया का सबसे महंगा पासपोर्ट, यूएस या यूएई समझने की भूल तो कतई न करना


कैसे दिया जाता है भत्ता?


पेट्रोल-डीजल के भत्ते का वितरण आमतौर पर एक निश्चित राशि के रूप में होता है, जो हर महीने या साल के हिसाब से तय होती है. यह राशि खासतौर पर उनके कार्यालय, यात्रा और अन्य सरकारी कार्यों के लिए इस्तेमाल की जाती है. हालांकि, यह ध्यान रखना जरुरी है कि यह राशि निजी उपयोग के लिए नहीं होती है और इसका दुरुपयोग करने पर दंड का प्रावधान भी है.


कुछ राज्यों में यदि मंत्री या विधायक अपनी यात्रा के लिए सरकारी गाड़ी का उपयोग करते हैं, तो उन्हें यात्रा भत्ता और पेट्रोल-डीजल के अतिरिक्त भी कुछ राशि दी जाती है, जो उन्हें यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए मिलती है.


यह भी पढ़ें: इस कपड़े को पहनते ही बन जाएंगे Mr. India, जानें कानपुर IIT के इस खास मैटेरियल के बारे में सबकुछ