वर्ल्ड कप ना जीतने के बाद भी टीमों को कितने-कितने रुपये देगी ICC? ये रहा जवाब
ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के विनर टीम को कितने रुपए मिलेंगे और जो टीम हार जाएगी. उसे आईसीसी के तरफ से क्या दिया जाएगा. आज की स्टोरी इसी बारे में है.
ICC ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हुए महीना दिन से अधिक हो चुके हैं. फाइनल मुकाबला होने में अब महज एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. 5 अक्टूबर को पहला मैच खेला गया था. 19 नवंबर के दिन फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को आईसीसी की तरफ से पैसे दिए जाएंगे. इसका ऐलान क्रिकेट बोर्ड ने काफी पहले कर दिया था. सभी टीमों को उसके परफॉर्मेंस के हिसाब से पैसा दिया जाना है. जो टीम सेमीफाइनल में पहुंची है, उसे अलग प्राइज मनी मिलेगा. वहीं जो टीम टूर्नामेंट का विजेता घोषित होगी, उसे सबसे अधिक पैसा दिया जाना है. आज की स्टोरी में हम आपको यह बताएंगे कि जो-जो टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, उन्हें कितना रुपया मिलेगा और जो टीम इस मैच का विनर बनेगी वह कितने रुपए की मालिक होगी.
जीतने वाली टीम के बल्ले-बल्ले
आईसीसी ने 2023 के वर्ल्ड कप के लिए प्राइज़ मनी की घोषणा की है. भारतीय रुपयों में बात करें, तो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को करीब 33 करोड़ 17 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, फ़ाइनल में हारने वाली टीम को करीब 16 करोड़ 58 लाख रुपये मिलेंगे. ग्रुप स्टेज के बाद बाहर होने वाली टीम को 1 लाख डॉलर मिलेंगे.
हारने वाली टीम की जेब भी भरेगी ICC
इस टूर्नामेंट के दौरान प्रत्येक मैच के दौरान जो टीम विनर बनेगी उसे उस एक मैच के लिए अतिरिक्त 40,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 33 लाख रुपये) मिलेंगे. सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल की प्राइज़ मनी की बात करें, तो वर्ल्ड कप विजेता टीम को 40 लाख डॉलर (लगभग 33.17 करोड़ रुपये) का जबकि उपविजेता को 20 लाख डॉलर (लगभग 16.58 करोड़ रुपये) का पुरस्कार मिलेगा. सेमीफ़ाइनल में हार का सामना करने वाली दोनों टीमों को एक समान आठ लाख डॉलर (लगभग 6.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे. आखिर में जो टीमें नॉकआउट में अपना जगह बनाने में विफल रहेंगी, उनको भी 100,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: दिवाली के दिन गूगल पर सबसे अधिक बार सर्च किया गया ये 5 सवाल? तीसरा वाला इंटरेस्टिंग है