मेडल जीतने पर किस देश के खिलाड़ी को कितने पैसे मिलते हैं, भारतीय खिलाड़ियों को अब तक मिला इतना पैसा और सरकारी नौकरी
पेरिस ओलंपिक 2024 में हर देश के खिलाड़ी को उम्मीद है कि वो अपने देश के लिए मेडल जीतेगा. जिसके लिए वो सालों से मेहनत कर रहा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा देश अपने खिलाड़ी को क्या देता है.
![मेडल जीतने पर किस देश के खिलाड़ी को कितने पैसे मिलते हैं, भारतीय खिलाड़ियों को अब तक मिला इतना पैसा और सरकारी नौकरी How much money would a player from which country get for winning a olympic medal know Indian players got this much money मेडल जीतने पर किस देश के खिलाड़ी को कितने पैसे मिलते हैं, भारतीय खिलाड़ियों को अब तक मिला इतना पैसा और सरकारी नौकरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/cdd91660bfe7862ff1a3ddf4e425ee531722515154504906_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पेरिस ओलंपिक खेल 2024 में हिस्सा लेने वाला हर खिलाड़ी मेडल जीतने की कोशिश करता है. किसी भी खिलाड़ी के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतना तो एक सपना होता है, जिसके लिए वो सालों से संघर्ष कर रहा होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को उनका देश इनाम में कितनी धनराशि देता है. आज हम आपको बताएंगे कि भारत समेत अन्य देश अपने विजेता खिलाड़ियों को क्या देता है.
मेडल जीतने पर कितना इनाम
ओलंपिक में पहुंचने वाला हर खिलाड़ी चाहता है कि वो अपने देश के लिए मेडल जीतकर ही वापस आए. हालांकि कुछ खिलाड़ियों को इसमें सफलता मिलती है, वहीं कुछ खिलाड़ी चूक जाते हैं. मेडल जीतकर वापस अपने देश जाने वाले खिलाड़ियों को सरकार की तरफ से कुछ धनराशि और सरकारी सुविधाएं दी जाती हैं. बता दें कि जब नीरज चोपड़ा ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद केंद्र सरकार ने उन्हें 75 लाख रुपये दिए थे. वहीं हरियाणा राज्य सरकारी की तरफ से भी उन्हें छह करोड़ रुपये की इनामी राशि और कैटेगरी-1 की एक सरकारी नौकरी दी थी.
गोल्ड जीतने पर कितना इनाम
भारत सरकार की तरफ से गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये धनराशि मिलती है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ या भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से पदक विजेताओं को नकद इनाम नहीं मिलता है. इसके अलावा सिल्वर मेडल जीतने वाले को केंद्र सरकार 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 30 लाख रुपये इनाम के तौर पर देती है. वहीं राज्य सरकारें अपनी ओर से एथलीट को अलग से भी इनाम देती हैं. बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को अमूमन सरकारी नौकरी का भी प्रस्ताव दिया जाता है.
गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोला था. उन्हें केंद्र सरकार से 50 लाख रुपये और मणिपुर सरकार से एक करोड़ रुपये नकद इनाम मिला था. रेलवे की कर्मचारी होने की वजह से उन्हें अपने विभाग से दो करोड़ रुपये का नकद इनाम अलग से मिला था. इसके अलावा मणिपुर सरकार ने उन्हें एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बनाया था.
दूसरे देशों के खिलाड़ियों को क्या मिलता?
यूएसए टुडे स्पोर्ट्स ने अन्य देशों में मिलने वाले नकद पुरस्कारों की तुलना कर एक रिपोर्ट छापी है. उनके मुताबिक चीनी ताइपे और सिंगापुर ने टोक्यो ओलंपिक में अपने एथलीटों को सबसे ज्यादा कैश प्राइज देने का वादा किया था. सिंगापुर ने कहा था कि अगर कोई एथलीट टोक्यो में स्वर्ण पदक जीतता है, तो वह उसे 1 मिलियन डॉलर देगा. वहीं चीनी ताइपे ने कहा था कि वह अपने एकमात्र व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता, भारोत्तोलक ह्सिंग-चुन कू को 716,000 डॉलर का इनाम देगा. मलेशिया, मोरक्को और सर्बिया की ओर से ओलंपिक में भाग लेने वाले एथलीट में गोल्ड मेडल जीतने वालों को देश की सरकार या राष्ट्रीय ओलंपिक समिति से दो लाख डॉलर से अधिक राशि मिलेगी.
गोल्ड मेडल जीतने पर क्या मिलता?
सर्बिया गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट को सबसे ज्यादा 2,14,900 डॉलर देगा. वहीं, मलेशिया 2,1,180 डॉलर और मोरक्को 200,525 डॉलर देगा. इटली, लिथुआनिया, हंगरी, यूक्रेन, कोसोवो और स्पेन एक लाख डॉलर से ज्यादा का धनऱाशि अपने गोल्ड मेडल विनर को देंगे. ये देश इसके अलावा कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी देते हैं, जिसमें अपार्टमेंट या हॉलीडे वाउचर शामिल होता है. वहीं अगर कोई एथलीट ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ता है, तो उसे अलग से इनाम दिया जाता है.
अमेरिकी खिलाड़ियों को क्या मिलता?
यूएस ओलंपिक एंड पैरालंपिक कमेटी (यूएसओपीसी) ने पेरिस ओलंपिक को ‘ऑपरेशन गोल्ड’ नाम दिया है. उसके हर एथलीट को पेरिस में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 37,500 डॉलर मिलेंगे. रजत के लिए 22,500 और कांस्य के लिए 15,000 डॉलर दिए जाएंगे. अमेरिका को आमतौर पर अधिक मेडल बोनस देना पड़ता है क्योंकि वह आमतौर पर अधिक पदक जीतता है. गौरतलब है कि अमेरिका 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य के साथ टोक्यो ओलंपिक में पदक तालिका में शीर्ष पर रहा था.
ये भी पढ़ें: ओलंपिक के ये सारे रिकॉर्ड टूटना लगभग नामुमकिन, एथलीट्स ने कर दिया था करिश्मा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)