संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बीते मंगलवार 16 अप्रैल को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें 1016 उम्मीदवारों के हाथ सफलता लगी है. इस परीक्षा का रिजल्ट आने के साथ ही हर तरफ यूपीएससी की बात होने लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक आईएसएस और आईपीएस अधिकार को कितनी सैलरी और अन्य सुविधाएं मिलती हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.  


आईएएस


जानकारी के मुताबिक सभी आईएएस अधिकारियों का वेतन एक ही स्तर से शुरू होता है. लेकिन फिर उनके कार्यकाल और प्रमोशन के साथ बढ़ता रहता है. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक एक आईएसएस ऑफिसर को बेसिक सैलरी के तौर पर शुरुआत में 56100 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्‍हें टीए, डीए और एचआरए भी दिया जाता है. जानकारी के मुताबिक एक आईएएस ऑफिसर को सभी भत्तों को मिलाकर शुरुआत में प्रति महीने 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. हालांकि कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंचते-पहुंचते उनकी सैलरी 2 लाख 50 हजार रुपये तक हो जाती है.


सुविधाएं


बता दें कि आईएएस अधिकारियों के लिए अलग-अलग पे-बैंड निर्धारित किए गए हैं. इनमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. इन्हें बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (डीए), हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है. पे-बैंड के आधार पर ही उन्हें घर, रसोइया और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं.आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़े तो वहां भी उन्हें सरकारी घर दिया जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी मिलता है.


कौन-कौन से भत्ते मिलते ?


महंगाई भत्ता जिसको हम डीए भी कहते हैं. यह सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को भुगतान किया जाने वाला जीवनयापन समायोजन भत्ता है. यह बेसिक सैलरी का एक हिस्सा है, जिसे समय-समय पर समायोजित किया जाता है. डीए बेसिक सैलरी का लगभग 17 प्रतिशत आंका गया है. 


मकान किराया भत्ता (एचआरए) उन अधिकारियों को प्रदान किया जाता है, जिनके पास सरकारी आवास नहीं है. यह भत्ता पोस्टिंग के शहर पर निर्भर करता है और बेसिक सैलरी का 8 से 24 फीसदी तक हो सकता है. 


यात्रा भत्ता (टीए) आईएएस अधिकारियों को आधिकारिक उद्देश्यों के लिए अपनी यात्रा लागत को कवर करने के लिए यात्रा भत्ता मिलता है. इसमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रा दोनों शामिल होती हैं. 
   
कैबिनेट सेक्रेटरी 


बता दें कि एक आईएएस अधिकारी प्रमोशन पाने के बाद कैबिनेट सचिव तक बन सकता है. जिनका वेतन 2,50000 रुपये है. इसके अलावा मंहगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और हाउस रेंट अलाउंस मिलाकर उन्हें पांच लाख, 60,000 रुपये वेतन के तौर पर मिलते हैं. बता दें कि कैबिनेट सचिव राजनयिक पासपोर्ट के लिए पात्र होते हैं.


ये भी पढ़ें:हेलीकॉप्टर किराए पर लेने का कितना आता है खर्च,एक घंटे के लग जाएंगे इतने रुपये